खलीलाबाद संतकबीरनगरन। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी की नियत से गुटखा फर्म के 22 लाख 54 हजार 714 रु0 हडपने के मामले मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक को0 खलीलाबाद रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 15.10.2023 को मु0अ0सं0 635/2023 धारा 409 भादवि में वांछित अभियुक्त नाम पता विनोद कुमार चौधरी पुत्र रामदरश चौधरी निवासी सरैया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम व पता
विनोद कुमार चौधरी पुत्र रामदरश चौधरी निवासी सरैया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
विवरण
विदित हो की उक्त अभियुक्त द्वारा त्रिमूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर फर्म से 22 लाख 54 हजार 714 रु0 के शिखर पान मसाला व गुटखा पूर्व की भांति लिया गया था तथा फर्म द्वारा बकाया धनराशि का मांग करने पर हीला हवाली करते हुए धोखाधड़ी की नियत से बेईमानी कर हड़प लिया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 635/2023 धारा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । घटना में वांछित अभियुक्त को कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 सुरेश यादव, का0 बब्बल यादव, का0 हेमन्त कुशवाहा ।