Advertisement
संतकबीरनगर

#Santkabir Nagar पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर:: पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा, अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन / पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि

संतकबीरनगर । “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर व अन्य पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा 21 अक्टूबर शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन सन्तकबीरनगर में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन / पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई

पुलिस स्मृति दिवसः-* 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से ” प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस ड़े मनाया जाता है ।

Advertisement

उपरोक्त परिपेक्ष में प्रत्येक वर्ष की भाँति आज दिनांक 21-10-2023 को पुलिस स्मृति दिवस-2023 पर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* द्वारा पुलिस लाइन में प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मीयों को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर सलामी दी गयी । इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगणो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्ष 2022-2023 (एक वर्ष) में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया गया ।

Advertisement

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री बृजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीष सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री केशवनाथ, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन सन्तकबीरनगर श्री रजनीकान्त ओझा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल श्री विजय कुमार दूबे, प्रभारी निरीक्षक दुधारा श्री चन्दन कुमार, प्रभारी निरीक्षक डायल112 श्री रमजान अली अंसारी, प्रभारी निरीक्षक मानिटरिंग सेल श्री अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, संतकबीरनगर पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

मिशन शक्ति अभियान:: एन्टीरोमियो चेकिंग के दौरान मनचलों पर हुई कार्यवाही, छात्राओं और महिलाओं को किया गया जागरूक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!