संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत कांटे चौराहे पर पैदल मार्च किया ।
दिनांक 22.10.2023 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत कांटे चौराहे पर प्रमुख स्थानों व मार्गो पर पैदल मार्च किया गया, पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों, राहगीरों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया व लोगों से संवाद स्थापित कर त्यौहारों को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने हेतु आमजनमानस से अपील की गई एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद, नायब तहसीलदार खलीलाबाद, चौकी प्रभारी कांटे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।