- मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।
- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मा0 विकास गोस्वामी द्वारा कारागार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बन्दियों को दी गई विधिक जानकारी।
संत कबीर नगर । मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार, संतकबीर नगर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान कारागार में निरुद्ध बन्दियों के विभिन्न मुकदमो का संज्ञान लेते हुये उन पर आवश्यक विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। कारागार की पाकशाला का निरीक्षण किया गया, भोजन की गुणवत्ता एवं कारागार की सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मा0 विकास गोस्वामी द्वारा कारागार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बन्दियों को विधिक जानकारी दी गई। विधिक साक्षरता शिविर में बन्दियों के फार्म ए. नामिनल रोल/समय पूर्व रिहाई, एवं पैरोल के सम्बन्ध में भी विधिक जानकारी दी गई। विधिक साक्षरता शिविर में एडवोकेट अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा भी बन्दियों को विधिक जानकारी दी गई। प्रभारी अधीक्षक आर के सिंह द्वारा भी बन्दियों को कारागार में अनुमन्य सुविधा की जानकारी दी गई तथा कारागार में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिये गये एवं सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कारागार में नियुक्त पैरालीगल वालनिटियर पंकज गुप्ता, अमरजीत सिंह को प्रोत्साहित किया गया।
कारागार निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर के दौरान प्रभारी अधीक्षक आर के सिंह, उप कारापाल श्रीमती गीता रानी, राज कुमार गौतम, हरिकेश गौड़, वरिष्ठ सहायक के०के० पाण्डेय, जेल वार्डर सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे।