संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम कें अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों/नगर पालिका/नगर पंचायतों से एकत्रित घर-घर की मिट्टी एवं अक्षत से भरे ’’अमृत कलश’’ को लखनऊ ले जाने वाले वाहन को विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मिट्टी को नमन, बीरों एवं बीरंगनाओं का वन्दन एवं सम्मान देने के लिए जनपद के हर गॉव एवं घर की मिट्टी एवं अक्षत को सभी विकास खण्डों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से ‘अमृत कलश’ को देश प्रेम की भावना के साथ जनपद स्तर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान लाया गया। जिसे आज जिलाधिकारी द्वारा अमृत कलश को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ ले जाने के दृष्टिगत वालेन्टियर के वाहन को सम्मान पूर्वक हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।