संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा रविवार को 03 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में दिनांक 29.10.2023 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में कुल 03 मामले प्रकाश में आये,
जिसमें 1-प्रथम पक्ष श्रीमती सरमीम खातून पुत्री अब्बास अली निवासी ग्राम- मंझरिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वितीय पक्ष – अबू सैयाक पुत्र स्व0 जुल्फिकार निवासी ग्राम नई बाजार थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर,
2- प्रथम पक्ष श्रीमती मन्दा पुत्री मोतीलाल निवासी ग्राम- कुआ पो0- पिपरासाड़ थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर द्वितीय पक्ष – अनिल पुत्र सिवनलाल निवासी ग्राम- बनकटिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर,
3- प्रथम पक्ष – श्रीमती प्रमिला पुत्री पूर्णवासी निवासी ग्राम- रमवापार बहारे थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वितीय पक्ष – रामसुधार पुत्र हरिराम निवासी ग्राम- पंचगडिहिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पति-पत्नी व पारिवारिक कलह की बात को लेकर तथा आपसी मन-मुटाव के कारण विगत कुछ वर्षों से एक-दुसरे से अलग रह रहे थे,
जिनकी काउंसलिंग कर उन्हें/ उनके परिवारजनों को काफी समझा-बुझाकर उनके मध्य उत्पन्न मन-मुटाव/ गलत फहमियों/ नाराजगियों को दूर किया गया एवं पति-पत्नी व उनके परिवार को एक साथ रहने की बात पर राजी कर उनको हंसी-खुशी विदा किया गया ।