Advertisement
संतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR: “सड़क सुरक्षा माह नवम्बर”:: सड़क दुर्घटनाओं की वजह से मृतकों, घायलों की संख्या में चौकाने वाली वृद्धि, रोकने हेतु निकाली गई जागरूकता रैली: प्रतिशत जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

  • डीएम व एसपी द्वारा दीप प्रज्वलित कर “यातायात माह” अभियान का किया गया उद्घाटन।
  • यातायात जागरूकता वाहन रैली को डीएम व एसपी ने हरी झंड़ी दिखा कर किया रवाना।
  • यातायात नियमों का करें पालन, निर्धारित गति में ही चलाये वाहन-डीएम।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर तथा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक चलाये जाने वाले यातायात माह नवम्बर-2023 का यातायात कार्यालय मेंहदावल बाईपास संत कबीर नगर पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया तथा यातायात जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शुभारम्भ अवसर पर ब्लूमिंग बड्स के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य ब्लूमिंग बड्स दिनेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में जनपद में यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत चलाये जाने वाले यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान अभियान चला कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था, वाहनों की चेकिंग, यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया जाना, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग किये जाने, उचित स्थान पर वाहनों की पार्किंग तथा अपनी साईड में वाहन चलाने एवं नियमानुसार टर्न आदि के सबंध में लोगो को जागरूक किया जाएगा।

Advertisement

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने यातायात जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित बच्चों सहित सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वाहन चालको/आम लोगो को यातायात नियमों की संवेदनशीलता तथा सुरक्षित यातायात एवं वाहन चलाने के नियमों आदि के प्रति विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जाए। जनपद में सुगम एवं सुरक्षित यातायात के सुचारू संचालन के दृष्टिगत आवश्यक सुधार किये जाने की भी आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अभियान चला कर स्कूल वाहनों सहित सभी वाहनों की जांच की जाए, ड्राइवर का लाइसेन्स, मेडिकल फिटनेस, वाहन फिटनेस आदि का भी जांच किया जाए।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की।

Advertisement

आपको बताते चलें कि प्रदेश में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटना में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु नियमित रूप से सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की जा रही है। वर्ष 2021 के सापेक्ष वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 10.65 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 6.44 प्रतिशत तथा घायलों की संख्या में 14.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 में माह अगस्त तक के ऑकड़ों के अनुसार गत वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओ / मृतको/घायलों की संख्या में वृद्धि परिलक्षित हुई है, जिसमें कमी लाये जाने हेतु सभी सम्भव प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार, “स्टाकहोम घोषणा-2020” के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिये प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान प्रणालियों और संस्थानों को मजबूत करने तथा जरूरत पड़ने पर नई प्रणालियाँ बनाने के साथ-साथ विशिष्ट जोखिम कारकों को लक्षित करने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सड़क सुरक्षा पर “वार्षिक कार्ययोजना-2020” विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त सड़क सुरक्षा के स्तम्भों SE को समाहित करते हुये एक समग्र दृष्टिकोण अपनाती है।

Advertisement

Advertisement

इस अवसर क्षेत्राधिकारी यातायात, केशव नाथ,ए0आर0टी0ओ0 प्रियम्बंदा सिंह, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, प्रभारी यातायात परमहंस सहित स्कूली बच्चों के अतिरिक्त यातायात के समस्त के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सम्मानित जनमानस एवं मीडिया बन्धु आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

डीएम एसपी व एडीएम ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर लिया जायज़ा,

Sayeed Pathan

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन बैरकों का, पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Sayeed Pathan

सड़क सुरक्षा माह: यातायात पुलिस ने हटवाया, चार पहिया वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!