Advertisement
संतकबीरनगर

सत्र न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को दोषमुक्त किये जाने पर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, अधिक से अधिक अभियुक्तों को दिलाये सज़ा दिलाने का निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
संत कबीर नगर 07 नवंबर 2023(सूचना विभाग)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में माह अक्तूबर के अभियोजन कार्यों की गहनता पूर्वक समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी द्वारा समस्त अभियोजकों को अधिक से अधिक मामलों में सजा कराने विशेष तौर पर महिलाओं से संबंधित अपराधों व पोस्को ऐक्ट से संबंधित मामलों में शत प्रतिशत सजा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष रूप से डी जी सी संवर्ग को महिलाओं से संबंधित गंभीर मामलों की गंभीरता के दृष्टिगत जिम्मेदारी पूर्वक अभियोजन करते हुए अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा कराये जाने के लिये जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देशित किया गया।

समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा माह अक्तूबर में सत्र न्यायालयों द्वारा दोषमुक्त किये गए सभी मामलों की वाद वार समीक्षा की गयी। इसके संबंध में संयुक्त निदेशक अभियोजन दयानन्द पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि जिन मामलों में दोषमुक्ति हुई है, उनकी विमुक्ति हेतु गठित समिति के समक्ष गहनता से विचार किया जाएगा और निर्णय न्यायोचित नहीं पाये जाने पर उन मामलों में अपील हेतु प्रस्ताव तैयार किया जायेगा।

Advertisement

इस अवसर पर सी ओ सदर दीपांशी राठौर,अभियोजन अधिकारी अजीत सिंह, अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र वरुण व विनय कुमार पांडेय, सहायक अभियोजन अधिकारी जय सिंह यादव, जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव व अन्य शासकीय अधिवक्ता, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Advertisement

Related posts

प्रधान पति के गुर्गों ने शिकायत कर्ता को पीटा”जांच अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ति करके वापस लौटे”:-शिकायतकर्ता का आरोप

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने मण्डीयार्ड स्थित धान क्रय केन्द्र प्रथम एवं द्वितीय का किया गया औचक निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिया ये सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती कलेक्ट्रेट में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!