संत कबीर नगर । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र ने बताया है कि जनपद में संचालित समस्त संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर 2023 है। पूर्वदशम् छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये गये ऑनलाइन आवेदनों की संख्या बहुत कम है। समस्त संस्था प्रमुख को अवगत कराना है कि अपने स्तर से समस्त पात्र छात्र/छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। छात्रों द्वारा आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर विलम्बतम 20 नवम्बर तक हार्डकापी वांछित संलग्नकों सहित संस्थाओं में जमा करवाते हुए समयान्तर्गत डाटा को अग्रसारित करने का कष्ट करें, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहे।
समस्त छात्र/छात्राओं को बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 से मैपिंग कराना अनिवार्य है। जिससे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की संभावना न रहे तथा समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सकें।