संतकबीरनगर मिशन सन्देश । ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान लिए जिला,ब्लॉक और तहसील के चक्कर न लगाने पड़े ,इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार जा रही है, इसी के परिप्रेक्ष्य में “गांव की समस्या गांव में समाधान” के नाम से प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, यहां से ग्रामीणों को न केवल विकास योजनाओं की जानकारी मिल रही है बल्कि ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायतें यहां दर्ज कराते हैं, उपस्थित जिम्मेदार अधिकारी गण समस्याओं के समाधान की पूरी कोशिश की जाती है ।
इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत भवानीगाड़ा के पंचायत भवन में शुक्रवार दिनाँक 17 नवम्बर 2023 को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, इस चौपाल में निर्धारित समय सुबह 11: 00 बजे ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित कई जिम्मेदार चौपाल के संचालन के लिए निर्धारित स्थान पर पहुँच गए थे ।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी और एडीओ पंचायत ने उपस्थित जनता के बीच सुचारू रूप से चौपाल चलवाई और जनता की समस्याओं को बारी बारी से सुना और निराकरण कर लोगों को अपने स्तर से संतुष्ट किया । चौपाल में कुल 05 मामले आये जिसका समाधान करा दिया गया ।
चौपाल में आए ग्राम पंचायत अधिकारी अधिकारी और एडीओ पंचायत ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार गांव के गरीब, महिलाओं ,किसानों और नौजवानों के हितों को सर्वाेपरि रखकर उनके आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक उन्नयन के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा गांव का चौमुखी और बहुमुखी किया जा रहा है ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान- उमेश चंद्र यादव,, सचिव- प्रेम चंद्र यादव पंचायत सहायक- शशि गुप्ता, तकनीकी सहायक- KD khan- कृषि प्राविधिक सहायक-संजय यादव-
(NFSM)नेशन फ़ूड सिक्योरिटी मिशन – राम चन्द्र, सहित गणमान्य उपस्थित रहे ।