Advertisement
संतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR:: नेशनल डे-नाइट वालीवाल प्रतियोगिता का, पूर्व विधायक जय चौबे ने फीता काट कर किया उद्घाटन

संतकबीर नगर । 27 नवंबर को नेशनल इन्टर कालेज, मुड़ाडीहा बेग -संतकबीर नगर में  दो दिवसीय डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक जय चौबे ने फीता काटकर किया । प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 व 28 नवंबर दो दिनों तक चलेगा  । इस वालीवाल प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त हरियाणा की टीम भाग ले रही है।

Advertisement

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें एन० ई. रेल गोरखपुर, स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर, स्पोर्ट कालेज लखनऊ, बाँदा होस्टल बांदा, सांई रास्ट्रल राय बोली, आजमगढ़, अनपरा सोनभद्र, हरियाणा, मुरादाबाद की राष्ट्रीय स्तर की टीमें हिस्सा ले रही हैं, कार्यक्रम के संभोजक शमशेर अहमद प्रबंधन ए० आर. सी. डिग्री कॉलेज.ने उक्त जानकारी दी है। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी दो दिनों पहले ही कर ली गई थी, पहले दिन, रात दिन का वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।

Advertisement

बता दें कि मूड़ाडीहा बेग स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित इस स्टेट लेवल बॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे का खेल आयोजक मंडल के जिम्मेदारों में शामिल प्रबंधक शमसेर अहमद और प्रिंसिपल मुजीबुल्लाह की अगुआई में जोरदार स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे को बैच लगाकर और उन्हे स्मृति चिन्ह देकर खेल आयोजकों ने उनका स्वागत करते हुए विशिष्ट अतिथियों पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी का भी बैच लगाकर खेल आयोजकों ने स्वागत किया।

स्वागत के बाद मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने प्रतियोगिता के उद्घाटन पूर्व स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और आई क्लब अनपरा सोनभद्र टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों से रूबरू होने के बाद मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने प्रतियोगिता का फीता काटा और बॉलीबॉल को हवा में उड़ाकर खेल का विधिवत शुभारंभ किया।

Advertisement

उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और अनपरा सोनभद्र के बीच खेला गया जो कि काफी रोमांचक रहा। दोनो ही टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिला। उद्घाटन मैच में अनपरा सोनभद्र की टीम विजई रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने जहां जीत की बधाई दी वहीं मुकाबले में हारी लखनऊ टीम के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्होंने खेल में सुधार तथा और अधिक मेहनत करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने खेल आयोजकों को पच्चीस हजार रूपए का आर्थिक सहयोग भी किया।

प्रतियोगिता के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश देने वाली संत कबीर जी की इस नगरी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खेल के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को निखारने व खेल के माध्यम से स्वयं और राष्ट्र निर्माण की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आयोजकों ने जिस तरह के खेल का आयोजन किया उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।

Advertisement

टूर्नामेंट के  अध्यक्ष प्रधानाचार्य नेशनल इण्टर कॉलेज, मुराडीहा बेग,संत कबीर नगर ने बताया कि वालीबाल में लोगो की रुचि  क्रम होने  खेल के प्रति युवाओं की दूरी को देखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि युवाओं में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा । दर्शकों में मनोरंजन की भावना को जागृत करना भी ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य है ।

Advertisement

आयोजन समिति के सह संयोजक शब्बीर अहमद, सचिव गुरेज अहमद महमद, उप सचिव मोहम्मद आजम, सहायक सचिव फैयाज कुरैशी क्रीडास्थल स्थल  का निरीक्षण कर कल 28 नवम्बर टूर्नामेंट की तैयारियो जायजा लिया, खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था ‘के साथ दर्शकों के बैठने की ही व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की व्यवस्था भी रही ।

इस दौरान प्रबंधक शमशेर अहमद, प्रिंसिपल मुजीबुल्लाह, शब्बीर अहमद, जुरेज अहमद, मोहम्मद आजम, मोहम्मद मोकर्रम मोहम्मद कामिल, फैयाज अहमद, नजीर अहमद, निसार अहमद, अब्दुल नाफे, मोहम्मद ताबिस, बदरे आलम, रहीसुल बारी, मोनाजुल बारी, एजाज मुनीर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौहर खान, पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद, ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी समेत इलाके तमाम संभ्रांत लोग और खेल प्रेमी कॉलेज के मैदान पर उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

बैंक में पैसा जमा करने के दौरान 500 के 160 नकली नोट (80,000₹)बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

अयोध्या मामले में कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर, एसपी के निर्देशन में जनपद के थानों पर हुई पीस कमेटी की बैठक,

Sayeed Pathan

विश्व क्षय रोग दिवस:: क्षय उन्मूलन के लिए सभी का समन्वित प्रयास जरुरी – सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!