- बाईपास चौराहे पर सुन्दरी कारण को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन डीएम को दिया पत्र।
- निर्माणधीन डिवाइडर बनने से व्यापारीयो के प्रतिष्ठान होंगे प्रभावित – बनर्जी लाल अग्रहरि व्यापारी नेता।
संतकबीरनगर । जिले में जिलाधिकारी कार्यालय पर कपीश चंद्र अग्रहरी के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों की संख्या में व्यापारियों ने पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित पाँच सूत्रीय मांगपत्र दिया है। मांग पत्र में व्यापारियों ने मांग की है कि नगर पालिका क्षेत्र के मेहदावल बाईपास पर सुंदरीकरण के नाम पर डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है, उससे व्यापारियों के व्यापार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा है कि सुंदरीकरण का जो भी कार्य कराया जा रहा है वह व्यापारियों के हित में नहीं है, प्रशासन को चाहिए कि व्यापारियों के हित को देखते हुए सुंदरी करण कराया जाय। डिवाइडर इतना ऊंचाई पर बनाया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को दुकान पर आने-जाने में दिक्कतें होंगी, जिससे उनके व्यापार में दिक्कतें उत्तपन्य होंगी,व्यापारियों की मांग है,
1- दुकान और निर्माणा धीन डिवाइडर के बीच में स्थित पोल को डिवाइडर के बीचो बीच या उचित स्थान पर किया जाय।,
2- दुकानो से सटे नाली और निर्माणाधीन डिवाइडर के बीच में कम से कम तीन मीटर का फुटपाथ बनाया जाये जिससे आने वाले ग्राहक को आने-जाने सहुलित मिल सकें,
3- दुकानो के सामने निर्माणाधीन डिवाइडर में अधितकम 10 मीटर पर एक रास्ता/ दिया जाय जिससे ग्राहक को आने जाने में सुविधा मिल सकें।
4- टैक्सी स्टैण्ड मेंहदावल बाईपास से हटाकर जहाँ उसकी मूल जगह उपलब्धता है वहा स्थापित किया जाय। जिससे शहर को जाम से निजात मिल सके।
5वीं मांग बाईपास पर शराब की तीन दुकान होने से आए दिन व्यापारियो से विवाद होता है और अतिक्रमण भी ज्यादा रहता है। उसे किसी उचित स्थान पर भेजा जाय
इन्हीं सब मांगों को लेकर व्यापारियों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपर जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया है इस अवसर पर। बनर्जी लाल अग्रहरि,इसरार खान, मोहम्मद अहमद,विनोद कुमार ,श्रीधर अग्रहरि,सतीश सिंह, सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।