संतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR:: खलीलाबाद के सुंदरीकरण से संबधित डिवाइडर निर्माण, व्यापारियों/दुकानदारों के हित में नहीं:- कपीश चंद्र अग्रहरी

  • बाईपास चौराहे पर सुन्दरी कारण को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन डीएम को दिया पत्र।
  • निर्माणधीन डिवाइडर बनने से व्यापारीयो के प्रतिष्ठान होंगे प्रभावित – बनर्जी लाल अग्रहरि व्यापारी नेता।

संतकबीरनगर । जिले में जिलाधिकारी कार्यालय पर कपीश चंद्र अग्रहरी के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों की संख्या में व्यापारियों ने पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित पाँच सूत्रीय मांगपत्र दिया है। मांग पत्र में व्यापारियों ने मांग की है कि नगर पालिका क्षेत्र के मेहदावल बाईपास पर सुंदरीकरण के नाम पर डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है, उससे व्यापारियों के व्यापार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।

उन्होंने कहा है कि सुंदरीकरण का जो भी कार्य कराया जा रहा है वह व्यापारियों के हित में नहीं है, प्रशासन को चाहिए कि व्यापारियों के हित को देखते हुए सुंदरी करण कराया जाय। डिवाइडर इतना ऊंचाई पर बनाया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को दुकान पर आने-जाने में दिक्कतें होंगी, जिससे उनके व्यापार में दिक्कतें उत्तपन्य होंगी,व्यापारियों की मांग है,

Advertisement

1- दुकान और निर्माणा धीन डिवाइडर के बीच में स्थित पोल को डिवाइडर के बीचो बीच या उचित स्थान पर किया जाय।,

2- दुकानो से सटे नाली और निर्माणाधीन डिवाइडर के बीच में कम से कम तीन मीटर का फुटपाथ बनाया जाये जिससे आने वाले ग्राहक को आने-जाने सहुलित मिल सकें,

Advertisement

3- दुकानो के सामने निर्माणाधीन डिवाइडर में अधितकम 10 मीटर पर एक रास्ता/ दिया जाय जिससे ग्राहक को आने जाने में सुविधा मिल सकें।

4- टैक्सी स्टैण्ड मेंहदावल बाईपास से हटाकर जहाँ उसकी मूल जगह उपलब्धता है वहा स्थापित किया जाय। जिससे शहर को जाम से निजात मिल सके।

Advertisement

5वीं मांग बाईपास पर शराब की तीन दुकान होने से आए दिन व्यापारियो से विवाद होता है और अतिक्रमण भी ज्यादा रहता है। उसे किसी उचित स्थान पर भेजा जाय

इन्हीं सब मांगों को लेकर व्यापारियों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपर जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया है इस अवसर पर। बनर्जी लाल अग्रहरि,इसरार खान, मोहम्मद अहमद,विनोद कुमार ,श्रीधर अग्रहरि,सतीश सिंह, सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

“आजादी के अमृत महोत्सव” की श्रृंखला में उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीराम चौहान द्वारा वाणिज्य सप्ताह, एक्सपोर्टर्स काॅनक्लेव का किया गया शुभारम्भ

Sayeed Pathan

मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Sayeed Pathan

कवि सुब्रमण्यम भारती के जन्मोत्सव पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन:: जिला विद्यालय निरीक्षक ने भारतीय भाषा उत्सव के महत्व एवं स्वतंत्रता आंदोलन में सामिल, कवियों और साहित्यकारों का विस्तार से दिया परिचय

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!