नई दिल्ली । न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठनों के ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच करने लगे हैं। दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसान करीब 2500 ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की ओर आ रहे हैं। इन्हें हरियाणा में रोकने के लिए 2 स्टेडियम में अस्थाई जेल बनाई गई हैं। किसानों के प्रदर्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने CJI को चिट्ठी लिख मामले में स्वतः संज्ञान लेने को कहा है। इस पर सीजेआई ने कहा कि अगर किसी को जाम से दिक्कत है तो हमें बताएं।
राहुल बोले- हम लागू करेंगे MSP
राहुल गांधी ने कहा – किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।
बल प्रयोग से बचें, कानून-व्यवस्था हाथ से न निकले- पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट
किसानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि बल प्रयोग से बचें। साथ ही कानून-व्यवस्था भी भी न बिगड़ें।
शंभू सीमा के बाद अब जींद सीमा पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस से झड़प हुई, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार का उपयोग किया।
BKU के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र किसानों के साथ बात करनी चाहिए और आरोप लगाया कि सरकार का ‘‘अड़ियल रवैया’’ खतरनाक साबित हो सकता है। किसान नेता ने आश्चर्य जताते हुए पूछा कि क्या किसान हमेशा आंदोलन ही करता रहेगा, रास्ता ही जाम करता रहेगा और दिल्ली कूच करता रहेगा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने की मंगलवार को निंदा करते हुए इसे किसानों पर ‘भाजपा का बर्बर हमला’ करार दिया। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ जब अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने पर किसानों पर आंसू गैस के गोलों से हमला किया जाएगा तो हमारा देश कैसे तरक्की कर सकता है? मैं भाजपाद्वारा हमारे किसानों पर बर्बर हमले की कड़ी निंदा करती हूं।” उन्होंने कहा, “ उनके विरोध को दबाने के बजाय, भाजपा को अपने बढ़े हुए अहंकार, सत्ता की भूख की महत्वाकांक्षाओं और निष्प्रभावी शासन को कम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिसने हमारे देश को नुकसान पहुंचाया है।”
#WATCH | Protesting farmers throw police barricade down from the flyover at Shambhu on the Punjab-Haryana border as they march towards Delhi to press for their demands. pic.twitter.com/oI0ouWwlCj
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Advertisement
प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में फ्लाईओवर से पुलिस बैरिकेड को नीचे फेंक दिया।
#WATCH | Protesting farmers throw police barricade down from the flyover at Shambhu on the Punjab-Haryana border as they march towards Delhi to press for their demands. pic.twitter.com/oI0ouWwlCj
Advertisement— ANI (@ANI) February 13, 2024
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा – लगभग 10,000 लोग शंभू बॉर्डर पर हैं। किसान यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं लेकिन सरकार की तरफ से ड्रोन के जरिए हमारे खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। विरोध तब तक जारी रहेगा सरकार हमारी मांगों से सहमत है।
#WATCH | Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee General Secretary Sarwan Singh Pandher says "…Around 10,000 people are here at the Shambhu border. The farmers are maintaining a peaceful situation here and tear gas is being used against us through drones. (Protest) will… pic.twitter.com/cMMR9tWEsr
Advertisement— ANI (@ANI) February 13, 2024
ओवैसी ने कहा – यह मोदी सरकार की विफलता है… उन्हें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए थी… दूसरी मांग स्वामीनाथन समिति के फॉर्मूले को लागू करना है… सरकार समय क्यों बर्बाद कर रही है?… आप उन्हें ऐसे रोक रहे हैं जैसे पड़ोसी देश की सेना हो आ रही है…उनकी मांगों को देश के प्रधानमंत्री को तुरंत स्वीकार करना चाहिए. चुनाव नजदीक आ रहे हैं, उन्हें फायदा मिलेगा ।
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On farmers' 'Delhi Chalo' march, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "It is Modi government's failure. They should have fulfilled farmers' demand for a legal guarantee for MSP…Another demand is implementation of the Swaminathan Committee… pic.twitter.com/Qes2tX06Tx
Advertisement— ANI (@ANI) February 13, 2024