संत कबीर नगर । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कनौजिया की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार मे किया गया।
इस अवसर पर डा0 एस डी ओझा, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एच आई वी/एड्स विषय पर समुचित जानकारी जन जन स्तर तक पहुंचाने तथा जनपद स्तर पर विभिन्न विभागो के साथ समन्वय स्थापित कर एच आई वी /एड्स मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के साथ ही एच आई वी संक्रमितों के प्रति सकरात्मक व्यवहार को बढावा देने के उददेश्य से मेनस्ट्रीमिंग कार्यकम के अर्न्तगत जनपद स्तर तथा ब्लाक स्तरीय कार्यशालाओ का आयोजन कराया जाना है जिसमे जिला स्तरीय अधिकारीयो को एच आई वी /एड्स के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर डा0 वी पी पाण्डेय, डा0 वी के सोनी, डा0 महेन्द्र कुमार, डा0 विशाल यादव उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 आर पी मौर्या ए सी एम ओ, ईश्वर चन्द चौधरी डी पी टी सी, श्रीमती कबिता पाठक पी पी एम, सुनील त्रिपाठी, सुभाष यदुवंशी, अखिलेश कुमार सिंह दिसा टीम एव आई सी टी सी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
*सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।*