- जनपद संत कबीर नगर के पत्रकार बंधुओ द्वारा जिला सूचना कार्यालय मैं तैनात रहे रत्नेश चौधरी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संत कबीर नगर । जिला सूचना कार्यालय संत कबीर नगर में लेखाकार के पद पर तैनात रहे स्वर्गीय रत्नेश चौधरी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन सोमवार सुबह 10:30 बजे किया गया, जिसमे इनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिसमें लेखाकार रत्नेश चौधरी की चित्र पर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज के साथ-साथ तमाम पत्रकार गण द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया, उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज द्वारा अश्रु पुरित शब्दों के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे बीच से एक होनहार बेटा चला गया जो कभी भी उसके रहने पर मुझे यह एहसास नहीं होता था कि मेरा काम कोई छूट रहा है।
श्री सरोज ने कहा वह हर काम समय-समय पर मेरे पहुंचने से पूर्व ही समाप्त कर लेते थे आज उनके नए रहने से हमारे कार्यालय की अपूर्व छति हुई है जिसकी भरपाई भविष्य में नहीं हो सकती
वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा के प्रभारी पवन कुमार श्रीवास्तव ने ने कहा कि आज हमारे बीच सूचना कार्यालय के बड़े बाबू और रत्नेश चौधरी के नए रहने से ऐसा लगता है कि हम लोगों ने कोई नूर छोड़ दिया है और जो आज हमारे बीच में नहीं है हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,
जिला सूचना कार्यालय मोती चौराहा खलीलाबाद में आयोजित लेखाकार रत्नेश चौधरी के शोक सभा में सैकड़ो पत्रकार साथी उपस्थित रहे, जिसमें जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज पवन कुमार श्रीवास्तव रमेश कुमार शर्मा के के मिश्रा जी एल वेदांती, अमित पांडेय, जितेंद्र पाठक अमरदेव सिंह, विजय गुप्ता, सदरे आलम, साहिल खान, सौरभ त्रिपाठी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, विजेंद्र जायसवाल, राजेश कुमार वासुदेव यादव दया निधि त्रिपाठी बाबुल श्रीवास्तव बुधराम यादव रमेश भट्ट राघवेंद्र त्रिपाठी प्रेम नारायण राय हरिओम चौधरी गणेश चौरसिया वीरेंद्र मंत्र त्रिपाठी हरि सिंह संजय यादव उपेंद्र मनी कल्याण भट्ट विनोद कुमार रितेश उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम रितेश श्रीवास्तव केदार दुबे विकास कुमार अग्रहरी बाबुल श्रीवास्तव केदार उपाध्याय अनुप मिश्रा समे्त शेखर पत्रकार गण उपस्थित होकर जिला सूचना कार्यालय में तैनात रहे बड़े बाबू रत्नेश कुमार चौधरी के मृत्यु के बाद हीशोक सभा में उपस्थित होकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।