तहसील प्रभारी रहमत अली खान की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन आज करेंगे अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन
संतकबीरनगर । भारतीय किसान यूनियन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष मानतेंदर प्रताप सिंह के दिशा निर्देश में ,भारतीय किसान यूनियन संगठन तहसील अध्यक्ष मेहदावल रहमत अली खान की अध्यक्षता में आज मेहदावल तहसील प्रांगण में अनिश्चितकाल के लिए धरना देंगे।
भारतीय किसान यूनियन तहसील प्रभारी रहमत अली खान ने बताया कि, सरकारी रामावापुर के मामले में निष्पक्ष रूप से निस्तारित कराया जाए, लेकिन क्षेत्रीय विधायक के राजनीतिक दबाव के कारण निस्तारण नहीं हो पा रहा है ,उपरोक्त दबंग का हौसला बुलंद है जैसा कि पूर्व में तैनात रही तहसीलदार निशा श्रीवास्तव के द्वारा निस्तारण किया जा रहा था, लेकिन उपरोक्त दबंग के द्वारा निशा श्रीवास्तव के साथ अभद्रता पूर्वक गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगे और भगा दिया गया था, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है उपरोक्त दबंग पर कानूनी कार्रवाई भी किया जा चुका है लेकिन मौके की स्थिति जस की तस बनी है
उपरोक्त के संबंध में उप जिला अधिकारी मेहदावल को ज्ञापन के माध्यम से 15,2, 2024 को अवगत कराया गया था, कि 25,2,2024 तक सरकारी रमवापुर के मामले में निस्तारण नहीं कराया गया तो ,दिनांक 26 2, 2024 को मेहदावल तहसील के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए संगठन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाध्य होंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में बस्ती इकाई, तहसील इकाई ,ब्लॉक इकाई ,के पदाधिकारी जो कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को चलाएंगे तथा रात्रि विश्राम भी करते हुए, शांतिपूर्ण से अपने अनिश्चितकालीन आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक निष्पक्ष रूप से निस्तारण नहीं किया जाएगा, उपरोक्त कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।