संतकबीरनगर

लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु, जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न निगरानी समितियों का किया गठन

संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम तथा व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेन्टर टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता टीम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव घोषणा के तिथि से क्रियाशील हो जायेगी, जो प्रभारी व्यय निर्वाचन (नोडल अधिकारी) के निर्देशानुसार कार्य करेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त समस्त टीमों को प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन व्यय (नोडल अधिकारी) द्वारा दिया जाना है। जिसमें लेखा टीम का प्रशिक्षण दिनांक 01.03.2024 को वरिष्ठ कोषाधिकारी के कक्ष में 11:00 बजे से दिया जाएगा। इसी प्रकार सहायक व्यय प्रेक्षक का प्रशिक्षण दिनांक 02.03.2024 को प्रातः 11:00 बजे से वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष में आयोजित किया गया है। उड़नदस्ता टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, स्थाई निगरानी टीम एवं सहायक व्यय प्रेक्षक का प्रशिक्षण दिनांक 05.03.2024 को अपराह्न 03.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त समस्त टीमों के सदस्यों को प्रशिक्षण में ससमय प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया है।

Advertisement

Related posts

यातायात माह” के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा, वाहन चालकों और आमजन को, मैपल एप्प ( Mappls app) के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पम्पलेट का वितरण किया गया

Sayeed Pathan

हत्या के मामले में संतकबीर नगर के 06 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, प्रत्येक को 26-26 हजार रुपये के अर्थदण्ड से भी किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

एसपी संतकबीरनगर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत, महिलाओं की सुरक्षा हेतु समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाकर की गई चेकिंग

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!