Advertisement
संतकबीरनगर

बोर्ड परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का, डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण

  • डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से जनपद में संचालित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुचितापूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु परीक्षा केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से जनपद में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा को सफल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल, नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद का परीक्षा के दौरान औचक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के दृष्टिगत केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्या सहित परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा, कक्षों तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक के संबंध में प्रधानाचार्या को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है, इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

Advertisement

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा की शुचिता बनाये रखते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में संवेदनशीलता के साथ भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों पर शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये है।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की प्रधानाचार्या सबीहा मुमताज ने बताया कि आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान प्रथम पाली 8:30 बजे से 11:45 बजे तक की हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा चल रही थी जिसमें कुल 340 पंजीकृत छात्राओं में 04 छात्राएं अनुपस्थिति रहीं। परीक्षा केंद्र के 10 कमरों में सीटिंग व्यवस्था के अनुसार परीक्षा का संचालन कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा का संचालन सुचितापूर्ण एवं सुव्यवस्थित पाया गया।
निरीक्षण के दौरान ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा, पीआरओ जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में प्रबंध निदेशक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी द्वारा फूल बरसा कर नन्हे-मुन्ने बच्चों का किया गया स्वागत

Sayeed Pathan

वर्षो से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा की गयी मध्यस्थता से हुआ समाप्त, खुशी–खुशी एक साथ रहने को हुए राजी

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “मगहर महोत्सव 2021” के आयोजन को लेकर, समिति के सदस्यों के साथ बैठक में हुई चर्चा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!