संतकबीरनगर

SANTKABRIR NAGAR: नामांकन के दूसरे दिन 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु, 09 व्यक्तियों द्वारा कुल 16 सेटों में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये

संत कबीर नगर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु नामांकन के दूसरे दिन रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की उपस्थित में 09 व्यक्तियों द्वारा कुल 16 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।

नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में निर्दलीय से रमाकान्त पुत्र राममूरत, विपिन मणि त्रिपाठी पुत्र शूम्भ मणि त्रिपाठी, कृष्णमुरारी दूबे पुत्र श्रीराम दूबे, अरूण कुमार यादव पुत्र मिठाई लाल यादव एवं हेमवन्ती निषाद हेतु आनन्द पुत्र सतई प्रसाद ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। बहुजन मुक्ति पार्टी से आनन्द कुमार गौतम पुत्र राममिलन, पीस पार्टी (गिरीवर सिंह हेतु) से मारूफ अहमद पुत्र मजहर अली, सबका दल यूनाइटेड(विजय चौहान हेतु) से वीरेन्द्र कुमार पुत्र भागीरथी एवं भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से सुभाष चन्द्र पलकधारी तिवारी पुत्र पलकधारी तिवारी ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।

Advertisement

नामांकन के दूसरे दिन भी किसी भी पार्टी अथवा व्यक्ति द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। नामांकन पत्र प्राप्त किये जाने एवं नामांकन पत्रों को दाखिल/जमा किये जाने की अंतिम तिथि दिनांक 06 मई 2024 सायं 03 बजे तक निर्धारित है। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या 03 को नामांकन कक्ष बनाया गया है।

Advertisement

Related posts

सम्पूर्ण समाधान दिवस: अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं, दिए सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

फर्जीवाड़ा कर वित्तीय अनियमितता करने वाले पूर्व प्रधान की, अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय में खारिज़

Sayeed Pathan

पदयात्रा,साइकिल, बाइक,वाहन रैली तथा जुलूस पर, 22 जनवरी 2022 तक रहेगा प्रतिबंध:-उप जिलानिर्वाचन अधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!