संतकबीरनगर

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए, भाजपा के पक्ष में 100 प्रतिशत मतदान करेगा राजभर समाज:- शैलेश कुमार राजभर

मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये सम्पूर्ण राजभर समाज भाजपा को वोट देने जा रहा हैं शैलेश कुमार राजभर
==========================
संतकबीर नगर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने लोकसभा सन्त कबीर नगर के विधानसभा मेहदावल, धनघटा, खलीलाबाद,खजनी, आलापुर में लगातार संपर्क में है।

उन्होंने बताया कि लगभग 232 गांवों में निवास करने वाले लगभग सवा लाख से अधिक वोटर राजभर बन्धुओं से घर – सघन जन सम्पर्क करते हुये कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये राजभर समाज 100 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में करने जा रहा हैं

Advertisement

शैलेश कुमार राजभर ने बताया कि मेहदावल विधानसभा के गांव भगवानपुर,शिकोहरा,फेउसी,कोपिया, बौरब्यास,खुखुण्डा,बुन्दीपार भरपुरवा,लतपुरवा, पश्चिम पुरवा,बड़की बागी, छोटकी बागी,करमैनी, भारद्वाज पुरवा,बाहिलपार, माधोपुर, इस्लामपुर,कोल्हुआ लकड़ा,जंगल खुशिया,जगल ऊन,उतरावल,बालूशासन,कौलपुर पिड़ारी,परसा पाण्डेय,सोनौरा,एकला,मनोरथपुर,ददरा,मिश्रौलिया,करमैनी,नौगो,बढ़या ठाठर,घूरापाली,मेहदूपार,भुलूकी,अतरी नानकार,महला,परसिया,बनेथू, जिगिना,गोइठहा,घिसियावनपुर,नेतारी कला, रमवापुर सरकारी, गोपालपुर, फुलवरिया,गोबड़ौरी,बनौली,निबिहा,कटया,जलहिया,नीघुरीi ,नीघुरीii,अक्सरा, देवरिया,मठयापार,परसोहिया उर्फ सिंगिहवा,मनैतापुर पिपरा,औरहिया उर्फ मंझरिया,करदहा,कन्हरापार,जंगल बेलहर उर्फ बेलवा, मंझरिया पठान,बनकटवा, जंगल बेलहर,बूढी बेलहर,धरमपुर,बगहिया,घुमचहिया, बेलहर कला समेत 95 गांव आदि धनघटा विधानसभा के 85 गांव महुली, परसौना,सगड़वा, करनपुर,पिंडारी,दहरौली,नजरौली,गौरा,जोखतापुर,अजांव,जमीहरा,परबता,खिरिया,जमुनी खुर्द,मझौवा एकडगा, शान्ति नरगापार,अमृत महुआ,डुमरी, पदुमपट्टी,बेलहरा,पिड़िया बाजार,फुलुई,भैंसही,टाणा,कोड़री,डिहवा बाजार,चोरमरा,परसहर पूर्वी,सिरसी,घोरांग,धनपुरवा, रूपिन,सेमरडाड़ी,शिशवा,सेमरी,औराडाड़, रामपुर दक्षिणी मदरहिया, अशरफपुर,हकीमपुर, विशुनपुर,दुघरा कला, जगदीशपुर,बैजनाथपुर,भरवल परबता उर्फ तुर्कवलिया, जोगीपुर खाजो ,देखौता, जिगिना,नेतवापुर,भोतहा,मटिहना,शकूरचक, मकदुमपुर उर्फ मछली गांव, नारायनपुर,शिवापार, छितौनी, मानपुर,सिकटहा,कोढ़िहवा, गनेशपुर,टिकुईकोल बाबू,जोगा राजा,बेलडुहा, शुक्लौनिया हरिहरपुर,सूर्यनगर हरिहरपुर,शिवबखरी,बेल्दारी जोत,बछईपुर,मड़पौना,नटवावर,बेलवा डाड़ी, मंझरिया,कोचरी,खैरा निबिया,सियरकला,पारा,डुहिया कला,डुहिया बरगाह, बालमपुर,चपरा पूर्वी, तुर्कवलिया लाल आदि विधानसभा खलीलाबाद के गांव डीघा, पठखौली,मोहनबरा, असनहरा खास, चंगेरा मंगेरा,भुजैनी,लहुरादेवा पैली,तेनुहारी सोयम,तेनुहारी अव्वल,तेनुहारी दोयम,उमरी खुर्द,फरेन्दिया,पोपया,निखरकपार,सियरासांथा,तामा मंझरिया गंगा,कोनी,किड़हिड़िया, कर्री,गोरयाभार,धवरिया, मंझरिया पठान,सड़सड़ाव आदि 27 गांव विधान सभा खजनी के पुरवा,माल्हनपार टिकरिया,महादेवा आदि 15 गांव एवं विधानसभा आलापुर के 10 गांव समेत कुल लगभग 232 गांवों में लगभग सवा लाख से अधिक राजभर समाज के वोटरों में एक महीने से लगातार धुआंधार सघन जन सम्पर्क घर घर प्रत्येक मतदाताओं से करते हुए कहा कि सम्पूर्ण पूर्वांचल में राजभर समाज 2014 में भाजपा को 95 प्रतिशत 2017 में 100 प्रतिशत 2019,2022 में 95 प्रतिशत और इस बार 2024 में पुनः 100 प्रतिशत भाजपा के पक्ष में मतदान करने जा रहा हैं जिससे सम्पूर्ण पूर्वांचल समेत विजय की हैट्रिक के साथ सन्त कबीर नगर लोकसभा के प्रत्याशी सरल सज्जन ई.प्रवीण कुमार निषाद लगभग एक लाख वोटों के अन्तर से भारी मतों से जीत सुनिश्चित हो चुका हैं क्योंकि आजादी से आज तक सन्त कबीर नगर में ई. प्रवीण कुमार निषाद जैसा सज्जन सुशील,सरल सांसद पाकर सन्त कबीर नगर की जनता हर्षित और प्रफुल्लित हैं वहीं पर भारतीय जनता पार्टी ने राजभर समाज के महापुरुष सुहेलदेव राजभर जी के नाम से मोदी जी योगी जी अमित शाह जी द्वारा आजमगढ़ में विश्वविद्यालय, बहराइच में मेडिकल कालेज का नामकरण,40 फुट भव्य अश्वरोही प्रतिमा स्मारक, गाजीपुर से नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन,डाक टिकट एवं लखनऊ में अश्वरोही प्रतिमा एव चौराहे का नामकरण एवं जीवन परिचय पाठ्यक्रमों शामिल करके राजभर इतिहास को अजर अमर करते हुये राजभर समाज को विधायक, सांसद, विधान परिषद में भेजकर एवं मंत्री बनाकर राजभर समाज को हिस्सेदारी देते हुये सम्मान देने का काम किये हैं तथा राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का अयोध्या में श्रीराम मंदिर एवं महाराजा सुहेलदेव राजभर जी से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलते हुये देश प्रथम जम्बू कश्मीर से धारा 370 खत्म व भारत को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने एवं बनारस में भगवान काशी विश्वनाथ कारिडोर सहित बहराइच में गुल्लावीर मन्दिर में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का अश्वरोही प्रतिमा स्थापित किये हैं इसलिए राजभर समाज भारतीय जनता पार्टी का आजीवन ऋणी हैं और आजीवन भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिये एवं तीसरी बार फिर मोदी सरकार अबकी बारी 400 पार के लिये संकल्पित हैं।

उपरोक्त समाचार को संपादित किये बिना ही प्रकाशित है।

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत,कुम्हारों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक ऋण

Sayeed Pathan

बेपरवाह थाना प्रभारी जनसूचना आवेदनों पर नहीं ले रहे हैं रुचि, समयावधि बीत जाने के बाद भी सिर्फ एक विंदु पर नहीं दी सूचना

Sayeed Pathan

“मिशन रोजगार योजना”:: संत कबीर नगर में रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!