राजनीतिलेखक के विचारसंतकबीरनगर

Santkabir Nagar: कांशीराम आवास की गलियों से, गुजर रही हैं अवैध मिट्टी ढुलाई की ट्रालियां, टूट गई हैं सड़कें और बढ़ी दुर्घटना होने की संभावना

संतकबीर नगर। जिले के ख़लीलाबाद थाना अंतर्गत अवैध मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से खुले चल रहा है। और ये मिट्टी खनन रात भर चला, कांशीराम आवास की गलियों से होते हुए मिट्टी की ढुलाई का कार्य अभी भी चल रह रहा है,।

मिट्टी ढुलाई करने के लिए ट्रालियां का इस्तेमाल किया जा रहा है,और ये ट्रालियां रात भर मिट्टी की ढुलाई की है और अभी भी धड़ल्ले से कर रही हैं, जिस कारण कांशीराम आवास परिसर की गलियों की सारी सड़के टूट गई है,साथ गई इन्ही ट्रालियों से कई बच्चे और जानवर कुचल कर घायल भी हो चके हैं। और अगर इन ट्रालियों को कांशीराम आवास की गलियों से होकर ट्रालियों के आवागमन को नही रोका गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है

Advertisement

बताया जा रहा है कि लोक सभा कराने में व्यस्त जिला प्रशासन पूरी तरह व्यस्त होने का लाभ अवैद्य मिट्टी खनन माफियाओं को मिल रहा है, जिससे निडर होकर ये लोग मिट्टी खनन का कार्य करने में जुट गए हैं, जिला प्रशाशन के जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि अवैध  मिट्टी खनन और आवास की गलियों से होकर गुजरने वाली ट्रालियों को तत्काल रोका जाए।

Advertisement

Related posts

पत्रकारों को निगल रहा है योगी का जंगलराज: अजय कुमार लल्लू

Sayeed Pathan

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन आज, दिल्ली में कांग्रेस के साथ भाजपा मुख्यालय से होगी इसकी शुरुआत

Sayeed Pathan

दहेज़ हत्या के मामले में आरोपी को 14 वर्ष का कठोर कारावास की सज़ा, और 5000 रुपये अर्थदंड

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!