संतकबीर नगर। जिले के ख़लीलाबाद थाना अंतर्गत अवैध मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से खुले चल रहा है। और ये मिट्टी खनन रात भर चला, कांशीराम आवास की गलियों से होते हुए मिट्टी की ढुलाई का कार्य अभी भी चल रह रहा है,।
मिट्टी ढुलाई करने के लिए ट्रालियां का इस्तेमाल किया जा रहा है,और ये ट्रालियां रात भर मिट्टी की ढुलाई की है और अभी भी धड़ल्ले से कर रही हैं, जिस कारण कांशीराम आवास परिसर की गलियों की सारी सड़के टूट गई है,साथ गई इन्ही ट्रालियों से कई बच्चे और जानवर कुचल कर घायल भी हो चके हैं। और अगर इन ट्रालियों को कांशीराम आवास की गलियों से होकर ट्रालियों के आवागमन को नही रोका गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है
बताया जा रहा है कि लोक सभा कराने में व्यस्त जिला प्रशासन पूरी तरह व्यस्त होने का लाभ अवैद्य मिट्टी खनन माफियाओं को मिल रहा है, जिससे निडर होकर ये लोग मिट्टी खनन का कार्य करने में जुट गए हैं, जिला प्रशाशन के जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि अवैध मिट्टी खनन और आवास की गलियों से होकर गुजरने वाली ट्रालियों को तत्काल रोका जाए।