उतर प्रदेशधर्म/आस्था

यूपी के कौशाम्बी में स्थापित होगी महात्मा बुद्ध की 51 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार कई प्रकार के प्रयास कर रही है। इसी क्रम में कौशाम्बी में भगवान बुद्ध की 51 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के अंतर्गत राज्य ललित कला अकादमी ने इस परिपेक्ष्य में शॉर्ट टर्म नोटिस के जरिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मूर्ति के निर्माण एवं स्थापना के लिए एजेंसी के निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 महीने की समयावधि में मूर्ति स्थापना के कार्य को पूरा करना होगा। इसके लिए पहले एक महीने में मूर्ति के प्रोटोटाइप का निर्माण किया जाएगा जिसको स्वीकृति मिलने के बाद मुख्य मूर्ति को छह माह की समयावधि में निर्माण कर स्थापित किया जाएगा।

Advertisement

कौशाम्बी में स्थापित की जाने वाली महात्मा बुद्ध की मूर्ति को हॉलो कास्ट पद्धति के जरिए पूरा किया जाएगा। खास बात ये है कि मूर्ति ब्रॉन्ज शीट्स को जोड़कर नहीं बनेगी बल्कि उसकी लॉस्ट वैक्स प्रॉसेस के जरिए ढलाई की जाएगी। मूर्ति के लिए जिस कांस्य धातु का प्रयोग होगा उसमें 85 प्रतिशत कॉपर, 5 प्रतिशत लेड, 5 प्रतिशत टिन व 5 प्रतिशत जिंक का अलॉय के तौर पर प्रयोग किया जाएगा।

इस दौरान मूर्ति में कांस्य का वजन 52 टन होगा जबकि 20 टन लोहे का भी इसकी स्थापना में उपयोग किया जाएगा। मूर्ति अंदर से हॉलो होगी जिसकी मेटल थिकनेस कास्टिंग 7 से 8 मिलीमीटर होगी। उल्लेखनीय है कि गौतम बुद्ध ने कौशांबी में ही चार्तुमास व्यतीत करने के साथ लोगों को सत्य, अहिंसा का संदेश दिया था। इसकी वजह से पूरी दुनिया से बौद्ध धर्म के अनुयायी यहां पर बौद्ध स्थल के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं।

Advertisement

Related posts

एक कॉल पर मिलेंगी मैकेनिक, ड्राइवर, प्लंबर, बढ़ई, सहित दर्जनों सुविधाएं, बस इंतेज़ार है सीएम की हरी झंडी का

Sayeed Pathan

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर बच्चे के लिए हर अधिकार अभियान की हुई शुरुआत

Sayeed Pathan

Santkabir Nagar। सेमरियावां ब्लॉक के ,”ग्राम पंचायत ढोढ़ई” के सोशल ऑडिट की बैठक में, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दिलाया भरोसा, कहा… विकास में जनता की सहभागिता और पारदर्शिता होगी प्राथमिकता

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!