Advertisement
अपराधटॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

गाज़ियाबाद की कौशाम्बी पुलिस के हत्थे चढ़ी फर्जी आईएएस अधिकारी, फर्जी आई कार्ड व नियुक्ति पत्र (आईएएस) नीली बत्ती लगी कार तथा 15 हजार रुपये बरामद

गाजियाबाद। खुद को आईएएस अधिकारी बताकर रौब ग़ालिब कर कैफे संचालक से दो लाख रुपये की मांग करने वाली एक 18 वर्षीय युवती व उसके तीन साथियों को गाजियाबाद की कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक फर्जी आई कार्ड व नियुक्ति पत्र (आईएएस) नीली बत्ती लगी कार तथा 15 हजार रुपये बरामद किये गए हैं।

एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि थाना कौशाम्बी अंगीठी कैफे के संचालक सतीश ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि अज्ञात एक महिला व उसके तीन साथियों ने धोखाधड़ी कर आईएएस अधिकारी बताकर 02 लाख रुपये की मांग की। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए शनिवार को थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आईएएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाली एक महिला कोमल तनेजा निवासी विकास पूरी दिल्ली, अमित कुमार निवासी शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, अमित शर्मा निवासी मेवला भट्टी थाना लोनी तथा तिजारिफ ग्राम इदरीशपुर थाना बडौत जिला बागपत को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान महिला ने उत्तेजित होते हुए पुलिस को नियुक्ति पत्र मोबाइल पर दिखाया। जो भारत सरकार द्वारा नंबर 14016/ 09/2022-UTS-I द 27.09.2022 को गोविंद मोहन एडिशनल सिक्योरिटी (यूटी) द्वारा जारी किया गया है। ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम अमित कुमार, पीछे की सीट पर ड्राइवर साइड में बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम अमित शर्मा बताया।

संदिग्धता होने पर चारों व्यक्तियों को गाड़ी से नीचे उतार कर पुलिस टेक्निकल एवं मनोवैज्ञानिक विधि से पूछताछ की गई तो चारों ने बताया कि हमारा एक ग्रुप है। हम लोगों ने गाड़ी पर नीली लाल बत्ती लगवायी है। गाड़ी पर आगे होम मिनिस्ट्री एडिशन डायरेक्टर पीछे भारत सरकार लिखाया है। हम लोग एनसीआर में कैफे आदि में रात्रि के समय जाकर कोमल तनेजा को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को धमकाकर रुपये वसूलते हैं।

Advertisement

रात्रि में अंगीठी कैफे से एक लाख रुपये तय हुये थे। जिसमें से 20 हजार रुपये रात में कैंफे मालिक से ले लिया थे। जिन्हें हम लोगों ने आपस में बांट लिये था। आज बाकी बचे रुपयों को लेने अंगीठी कैंफे जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

Advertisement

Related posts

अब दिल्ली से बाहर नहीं जा पाएंगे प्रवासी मज़दूर,दिल्ली पुलिस आयुक्त का आदेश

Sayeed Pathan

द्रौपदी मुर्मू ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, बोलीं-आजाद भारत में पैदा होने वाली मैं पहली राष्ट्रपति बन गईं हूं, अपने भाषण उन्होंने क्या कहा पढें पूरी खबर

Sayeed Pathan

COVID-19::15 दिनों में उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की दवा,पतंजलि का दावा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!