टॉप न्यूज़राष्ट्रीयलेखक के विचारसंतकबीरनगर

सवालों के घेरे में मदरसा शिक्षा: संतकबीर नगर के 15 राज्यअनुदानित मदरसों की जांच हेतु, डीएम ने गठित की जांच समिति

डीएम ने जनपद में संचालित 15 राज्यानुदानित मदरसों में आधारभूत सुविधाओं, शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं मिड-डे-मील की जांच किए जाने हेतु जांच समिति का किया गठन।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया है कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ के पत्र एवं जिला अल्पसंखाक कल्याण अधिकारी संत कबीर नगर के जांच आख्या के आधार पर तत्परता से आवश्यक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा के क्रम में जनपद में संचालित 15 राज्यानुदानित मदरसों में आधारभूत सुविधाओं, शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं मिड-डे-मील की जांच किए जाने हेतु जांच समिति का गठन कर दिया गया है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्डवार मदरसों की जांच हेतु गठित जांच समिति में मदरसा अरबिया अ०सु० बहरुल उलूम अन्सार टोला खलीलाबाद एवं मदरसा जामिया अरबिया अ०सु० मिस्नाहूत उलूम विभियानी, खलीलाबाद में आधारभूत सुविधाओं, शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं मिड-डे-मील की जांच किए जाने हेतु जांच समिति में जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी खलीलाबाद को नामित किया गया है।

इसी प्रकार मदरसा दारूत उत्तुम अहले सुन्नत गौसिया रिजविया अगया, मदरसा दारुल उलूम अहले सुत्रत रिजविया दशांवा, मदरसा दा० उ०-अ०सु० तदरीसुल इस्लाम बसडीला, मदरसा जामिया कलीमिया अहलेसुत्रत अजीजुल उलूम लोहरसन, मदरसा दा० उ० अहमदिया मेराजुल उलूम, धर्मसिंहवा एवं मदरसा दा0 उ0 अ०सु० अनवारुल इस्लाम महदेवा नानकार, बौरव्यास की जांच हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सेमरियांवा/सांथा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सेमरियांवा/सांथा को नामित किया है।

Advertisement

इसी प्रकार मदरसा मुस्लिम एजुकेशनल सोसाईटी मिस्बाहुल उलूम झिंगुरापार रौजा महुली एवं मदरसा रिजविया अहलेसुत्रत रुस्तमपुर, शनिचरा बाजार की जांच हेतु नामित जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नाथनगर/पौली एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नाथनगर पौली को सम्मिलित किया गया है।

इसी प्रकार मदरसा दा०उ० अ०सु० तनवीरुल इस्लाम अमरडोभा, बखिरा, मदरसा दा0 उ0 मोहम्मदिया लेडुआ-महुआ, बखिरा एवं मदरसा सुल्तानिया अशरफुल उलूम नौरों, बखिरा की जांच हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बघौली को नामित किया गया है। इसी प्रकार मदरसा दा०उ० अ०सु० फैजुल इस्लाम मेहदावल, मदरसा अरबिया अ०सु० मदीनतुल उलूम महदेवा नन्दौर की जांच हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को जांच समिति में सम्मिलित किया गया है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने गठित सभी जांच समितियों को निर्देशित किया है कि उक्त समस्त 15 राज्यानुदानित मदरसों में स्थलीय निरीक्षण करते हुए आधारभूत सुविधाओं, शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं मिड-डे-मील की जांच कर निर्धारित प्रारुप पर जांच आख्या जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, संत कवीर नगर को 02 दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित “वादी दिवस”, में समस्त विवेचकों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को एसपी ने दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने इन निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव का दिया निर्देश

Sayeed Pathan

डीएम की अध्यक्षता में खलीलाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 28 मामलों में दो मामलों का निस्तारण, 26 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर निस्तारण हेतु किया गया निर्देशित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!