संत कबीर नगर । धनघटा सीमावर्ती क्षेत्र कुरी बाजार में स्थित होली फ्लेम अकादमी में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को ले जा रही बस जनपद संत कबीर नगर के ग्राम बहराडाडी के पास खड़ंजे से नीचे पलट गई जिसमें सवार 10 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल पूरी बाजार में दवा कराने के बाद उन बच्चों को उनके घर पहुंचा दिया गया,।
मिली जानकारी के अनुसार समयसुबह 8:30 बजे होली फ्लेम के एकेडमी बघैला कुरी बाजार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर की बस बच्चों को लेकर बहराडाढ़ी गांव से गुजर रही थी कि खड़ंजे से नीचे पलट गई है ।इसमें लगभग 10 बच्चे सामान्य रुप से घायल है जिनका इलाज कुरी बाजार के प्राइवेट अस्पताल भेजा गया है। बस खेत में पलटी हुई है। उसको निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है ।मौके पर मौजूद है ।कानून व्यवस्था सामान्य है। स्कूल बस में जाने वाले सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं।घायल बच्चे भी अपने घर चले गए है।