Advertisement
Editorial/संपादकीयटॉप न्यूज़लेखक के विचारसंतकबीरनगर

मौलाना आज़ाद इं.का. ख़लीलाबाद में 3 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न:: स्काउट/गाइड बच्चों के जीवन मेंं अनुशासन लाता है, बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्काउटिंग सिखाना जरूरी:- राजदेव तिवारी

  • स्काउटिंग विषम परिस्थिति में सीमित संसाधनों के साथ जीवन यापन करना सिखाता है
  • मौलाना आज़ाद इण्टर कॉलेज, खलीलाबाद में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण का समापन

खलीलाबाद (संतकबीरनगर)। मौलाना आज़ाद इण्टर कॉलेज, खलीलाबाद में शनिवार को तीन दिवसीय स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज, टुंगपार के प्रधानाचार्य जिला आयुक्त स्काउट/गाइड राजदेव तिवारी थे।

इस दौरान मुख्य अतिथि राजदेव तिवारी,प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान एवं स्काउट मास्टर्स गिरिजानंद यादव, अब्दुल मुद्दस्सिर खान, अतिकुल्लाह खां, विजय यादव, मो० उमर सिद्दीकी, विवेकानंद यादव,सदरे आलम द्वारा स्काउट/गाइड कैम्प का निरीक्षण किया गया। बच्चों द्वारा बनाये भोजन के स्वाद व निर्माण की विधि को भी जाना। बच्चों के प्रयास व उत्साह की जमकर सराहना की।

Advertisement

इस दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजदेव तिवारी ने कहा कि स्काउट/ गाइड बच्चों के जीवन मेंं अनुशासन लाता है। बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्काउटिंग सिखाना जरूरी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्काउट/ गाइड से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे विपरीत परिस्थितियों में साहस के साथ आपसी सहयोग से सफलता की भावना का विकास होता है। अनुशासन राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ती है। इस शिविर का भी यही उद्देश्य है कि हम आपसी सहयोग की भावना के साथ जरूरतमंदों की मदद करें तभी इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सार्थक होगा।
आयोजक प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट/ गाइड से छात्र-छात्राओं ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है हम आशा करते हैं कि वह इसे अपने जीवन में उतारकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन कमिश्नर रमेश यादव ने किया।

प्रशिक्षक विकास कुमार एवं बबिता ने स्काउट/गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट चिन्ह, झंडा गांठ, ध्रुव गांठ, कुर्सी गाँठ, सीढ़ी गांठ, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट नियम आदि की जानकारी दी। सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट/गाइड की प्रतिज्ञा व नियम को याद करवाया।

Advertisement

इस दौरान शोएब अहमद सिद्दीकी,मुहीबुल्लाह खां, रीता द्विवेदी,कमालुद्दीन, अब्दुल हक़ खां,कलीमुल्लाह प्रथम, मो० मोईज अंसारी, मो० अकील, क़ाज़ी साकिब रहमान, नदीम अहमद खां, कलीमुल्लाह द्वितीय, मो० ताहिर अंसारी, धर्मेंद्र प्रताप, फुजैल अख्तर खान एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप का, सपा नेता पवन छापड़िया द्वारा किया भभ्य स्वागत

Sayeed Pathan

सतर्कता एवं संवेदशनशीलता के साथ, निर्वाचन ड्यूटी एवं निर्धारित कार्याे को ससमय पूर्ण करने को, प्रेक्षकगण ने दिया निर्देश

Sayeed Pathan

जानिए उस लग्जरी कार और उसके दिग्गज मालिक को, जिस कार से चलते थे महात्मा गांधी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!