Advertisement
संतकबीरनगर

Santkabir Nagar: अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक ने, संतकबीरनगर के मदरसों और निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई का किया निरीक्षण, कमियां देख दिया कड़ा निर्देश

संतकबीरनगर: अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक ने शनिवार को संतकबीरनगर जिले के विभिन्न मदरसों और निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई का निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य शिक्षा संस्थानों की मौजूदा स्थिति और निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेना था, साथ ही यह सुनिश्चित करना था कि सभी शैक्षिक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं सही ढंग से क्रियान्वित हो रही हैं।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक ने मदरसों में शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया और छात्रों से बातचीत कर उनकी शैक्षिक जरूरतों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिक्षकों और प्रबंधन से भी संवाद किया और सरकारी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति और अन्य शैक्षिक सहायता योजनाओं का लाभ सभी छात्रों तक पहुंचना चाहिए।

Advertisement

आपको बतादें कि दिनांक 07.09.2024 को एस0एन0 पाण्डेय संयुक्त निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा जनपद के राज्यानुदानित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत बहरुल उलूम अन्सार टोला खलीलाबाद, मदरसा जामिया अरबिया अहले सुन्नत मिस्बाहुल उलूम बिधियानी एवं मदरसा सुल्तानिया अशरफुल उलूम नौरों, बखिरा, जनपद संत कबीर नगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मदरसे में साफ-सफाई ठीक न होने के कारण रोष व्यक्त करते हुए मदरसों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं पठन-पाठन में गुणवत्ता लाने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement

उक्त के अतिरिक्त प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद के निर्मित/निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा- विकास खण्ड बघौली एवं सेमरियावां में निर्माणाधीन कामन सर्विस सेन्टर, विकास खण्ड-बघौली में निर्माणाधीन राजकीय नर्सिंग कालेज चिलवनखोर तथा विकास खण्ड-सेमरियावां में निर्मित राजकीय आई0टी0आई0, सेमरियावां के निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।

उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। साथ ही, उन्होंने गुणवत्ता बनाए रखने पर भी जोर दिया, ताकि भविष्य में छात्रों को एक बेहतर प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यह आईटीआई क्षेत्र के युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान कार्यादायी संस्था वक्फ विकास निगम, लखनऊ के अवर अभियन्ता फैजान द्वारा संयुक्त निदेशक महोदय को परियोजना की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिसपर संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कामन सर्विस सेन्टर का निर्माण कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कर सम्बन्धित विभाग को हस्तगत किये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये।

Advertisement

इसी प्रकार कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 प्रखण्ड-बस्ती के अवर अभियन्ता  विनीत को संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि राजकीय आई0टी0आई0, सेमरियावां को सम्बन्धित प्रशासनिक विभाग को शीघ्र हस्तगत करा दिया जाये, जिसपर जांच के समय उपस्थित अवर अभियन्ता विनीत द्वारा संयुक्त निदेशक को अवगत कराया गया कि परियोजना दिनांक 09.09.2024 को प्रशासनिक विभाग को हस्तांतरित कर दी जायेगी।

Advertisement

Related posts

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर विशेष-::सेहत और सुरक्षा के लिए जरूरी है इस तरह के सेनेटरी पैड्स

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में जनता दर्शन: जन सुनवायी के दौरान डीएम ने दिव्यांग फरियादी सहित अन्य पात्रों को वितरित किया कम्बल

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों का कराया चालान व स्ट्रांगरुम का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!