संत कबीरनगर: पंकज कुमार के समर्थन में सैकड़ों लोग जिलाधिकारी कार्यालय, संत कबीरनगर पहुंचे और डॉक्टर अनुज सरकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पंकज कुमार पर लगाए गए फर्जी मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए और अनुज सरकारी की कथित काली कमाई की जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से करवाई जाए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डॉक्टर अनुज सरकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पंकज कुमार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया है, जिससे उनका मानसिक और सामाजिक शोषण हो रहा है। विरोध प्रदर्शन में लोगों ने जोर देकर कहा कि यदि इन मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।
ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया है, जिसमें अनुज सरकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और पंकज कुमार को न्याय दिलाने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों ने यह चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में यह विरोध और भी तीव्र हो सकता है।
इस मामले ने क्षेत्र में खासा आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग पंकज कुमार के प्रति अपना समर्थन जताते हुए जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।
इस मौके पर रजत सिंह जिला पंचायत सदस्य, प्र ,राहुल यादव बादल, नितिन सिंह ,अधिवक्ता राणा सिंह ,समीर सिंह ,अंशुमान सिंह ,देवेश सिंह ,अरविंद यादव ,मोनू कन्नौजिया ,शेखर राणा , रतन सिंह , उज्ज्वल सिंह,राज सिंह , इश्वर प्रसाद पाठक अधिवक्ता, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव अधिवक्ता, ओम प्रकाश त्रिपाठी, राकेश धर दुबे, महिपाल, संजय सिंह करणी सेना जिला अध्यक्ष , अरविंद यादव,निशांत सिंह , करन चौरसिया, आदि मौजूद रहे।