संतकबीरनगर: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों (पूर्वदशम एवं दशमोत्तर) को निर्देशित किया है कि जिन संस्थानों ने अभी तक अपनी संस्था का सत्यापन नहीं कराया है, वे तुरंत अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी संस्था का सत्यापन सुनिश्चित करें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण आधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने यह भी निर्देश दिया है कि संस्थाएं अपने यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन-पत्रों को समय पर सब्मिट कराते हुए, उन्हें संस्था स्तर से अग्रसारित करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है कि छात्रों के आवेदन समय सीमा के भीतर प्रसारित हो जाएं, ताकि छात्र-छात्राओं को लाभ प्राप्त हो सके।
समय से सत्यापन न कराने पर संस्थानों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सभी शिक्षण संस्थानों से अपील की गई है कि वे निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई तुरंत करें।