संत कबीर नगर: जनपद के धनघटा क्षेत्र में पुलिस द्वारा बिना किसी कारण बीस वर्षीय युवक को घर से उठाए जाने का मामला सामने आया है। युवक विवेक कुमार, पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी, जो हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से मजदूरी कर अपने गांव धनघटा के मनकूपुर लौटा था, को पुलिस द्वारा घर से ले जाया गया। परिजनों का कहना है कि विवेक निहायत ही सीधा-साधा और बेगुनाह है।
विवेक का चाचा त्रिभुवन ने बताया कि उनका भतीजा किसी भी गलत गतिविधि में शामिल नहीं है, फिर भी धनघटा पुलिस ने शनिवार सुबह लगभग आठ बजे घर से बिना कारण बताए उठा ले गई , उसे फर्जी तरीके से फंसाने की साजिश की जा रही है। त्रिभुवन ने मांग की है कि विवेक को जल्द से जल्द रिहा किया जाए, ताकि उसके भविष्य पर कोई आंच न आए।
इस घटना के बाद परिजनों ने डीआईजी, पुलिस अधीक्षक और मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजा है, जिसमें फर्जी मुकदमे में फंसाने और एनकाउंटर की आशंका जताते हुए विवेक की जान-माल की सुरक्षा और उसकी रिहाई की गुहार लगाई गई है।
स्थानीय लोग भी इस मामले में विवेक के परिजनों का समर्थन कर रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा विवेक की तत्काल रिहाई नहीं होने पर परिजनों ने उच्चस्तरीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।