- दहेज हत्या के मामले में थाना दुधारा पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
संतकबीरनगर,: दहेज हत्या के गंभीर मामले में थाना दुधारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त रामसुमेर यादव और उनकी पत्नी बिन्दलावती देवी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
मामले का विवरण
दिनांक 26 नवंबर 2024 को वादी मुकेश यादव पुत्र बाबूराम यादव, निवासी आँटाकला थाना दुधारा ने थाना दुधारा पर तहरीर दी कि उसकी बहन को उसके पति विजय यादव, ससुर रामसुमेर यादव, और सास बिन्दलावती देवी दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। दहेज न मिलने पर आरोपियों ने मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 435/2024, धारा 85, 80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी और कानूनी प्रक्रिया
थाना दुधारा पुलिस ने महिला अपराध की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की। आज दिनांक 28 नवंबर 2024 को पुलिस ने अभियुक्तगण रामसुमेर यादव और बिन्दलावती देवी को दसवां गांव तिराहे के पास से गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव
- हेड कांस्टेबल नाजीर हुसैन
- महिला कांस्टेबल सुमन कुमारी
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला अपराध के मामलों में पुलिस संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि इस तरह के अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।
अभियुक्त पति विजय यादव की तलाश जारी
मामले में मुख्य अभियुक्त विजय यादव अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।