Advertisement
उतर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ

मोरल जगाना है, भारत बनाना है” की गूंज से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम

Report – Sayeed Pathan

लखनऊ। “मोरल जगाना है, भारत बनाना है” के प्रेरक उद्घोष से गुरुवार को इकाना स्टेडियम गूंज उठा। मोरल ग्रुप द्वारा आयोजित 18वें महाकुंभ में देशभर से आए मोरल वीर प्रतिनिधियों ने इस नारे को पूरे जोश और उमंग के साथ दोहराया। आयोजन का उद्देश्य देश में नैतिक मूल्यों को जागृत करना और नए भारत के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयास करना है।

Advertisement

भव्य आयोजन में उमड़ा जनसैलाब
इस महाकुंभ में देश के कोने कोने से आए वीर वीरांगनाओं ने भाग लिया। वीर वीरांगनाओं को सम्मानित करने से लेकर प्रेरक सत्रों तक, यह आयोजन उत्साह, जोश और प्रेरणा से भरा हुआ है । एक टन चांदी से वीर वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है।

प्रेरक सत्र: सफलता के मंत्र
विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर्स ने स्टेडियम में उपस्थित हजारों युवाओं को जीवन में कामयाबी के गुण सिखाए जायेंगे। यहां उपस्थित मोरल वीरों  की सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और नैतिकता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। सत्र के दौरान “मोरल जगाना है, भारत बनाना है” का नारा बार-बार गूंजता रहा।

Advertisement

वीर वीरांगनाओं का सम्मान
इस आयोजन में उन मोरल वीर वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और सेवा भावना से समाज में बदलाव लाने का प्रयास किया। इन्हें एक टन चांदी के प्रतीक चिह्न देकर उनकी सेवाओं को सराहा जायेगा।

मोरल ग्रुप का उद्देश्य
मोरल ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा, “यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण की दिशा में एक आंदोलन है। हम नैतिक मूल्यों के पुनर्जागरण के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Advertisement

जनभागीदारी की मिसाल
आयोजन में आए प्रतिभागियों ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया। स्टेडियम में “मोरल जगाना है, भारत बनाना है” के नारे से एकजुटता और ऊर्जा का माहौल बन गया।

नई उम्मीदों की ओर एक कदम
मोरल ग्रुप का यह आयोजन एक ऐसे भारत की कल्पना का प्रतीक है, जहां नैतिकता, एकता और प्रगति की दिशा में सामूहिक प्रयास किए जाएं। यह महाकुंभ प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा और देश के विकास में योगदान देने का एक मंच साबित हो रहा है।

Advertisement

Related posts

यूपी:: विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा में पेश होगा ये 16 विधेयक

Sayeed Pathan

BSNL कर्मचारी हैं गद्दार, नहीं करना चाहते काम, सरकार 88 हजार कर्मियों को निकाल करेगी निजीकरण-: बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े

Sayeed Pathan

यूपी में बनेगी क्लेम ट्रिब्यूनल कोर्ट,इसके खिलाफ दूसरे न्यायालय में नहीं हो सकेगी अपील

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!