Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ माकपा का 8वां राज्य सम्मेलन 19-20 को विश्रामपुर में

रायपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 8वां राज्य सम्मेलन 19-20 दिसम्बर को सूरजपुर जिले के कोयलांचल विश्रामपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में 150 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

राज्य सचिव एम के नंदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में पार्टी के अखिल भारतीय केंद्र से पोलिट ब्यूरो सदस्य रामचंद्र डोम तथा तपन सेन और राज्य प्रभारी, केंद्रीय सचिवमंडल सदस्य जोगेंद्र शर्मा भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी के पिछले तीन सालों के कामकाज की समीक्षा और आगामी तीन सालों के लिए पार्टी की दिशा का निर्धारण किया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी की नई राज्य समिति और पार्टी के अप्रैल में होने जा रहे महासम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव किया जायेगा।

Advertisement

माकपा सचिव ने बताया कि राज्य सम्मेलन के पूर्व पार्टी के सभी जिला सम्मेलन, लोकल सम्मेलन और ब्रांचों के सम्मेलन संपन्न हो चुके हैं और जनतांत्रिक ढंग से नेतृत्व का निर्वाचन संपन्न हो चुका है।

*एम के नंदी*
सचिव, माकपा, छग

Advertisement

Related posts

“भू-विस्थापितों के संघर्ष का फल: बृजमोहन समेत 20 लोगों को मिली स्थाई नौकरी”: किसान सभा ने कहा संघर्ष जारी रहेगा

Sayeed Pathan

मुज़फ्फरनगर : धर्म या मजहब नहीं देखती नफरत, सब कुछ निगलना ही है उसकी फ़ितरत

Sayeed Pathan

देखो‚ पहलवानो तुम ये! पहलवानों, अनुशासन में आओ; इज्जत भूलकर अखाड़े में दंड लगाओ!

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!