टॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आरराजनीति

दिल्ली समाचार : ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विशेष बैठक के दौरान, ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ.अब्दुल गनी को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने पर की चर्चा

Report – Sayeed Pathan (Chief Editor)

Advertisement

नई दिल्ली । दिल्ली के न्यू लाहौर शास्त्री नगर गली नंबर चार में आयोजित निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में एक खास चर्चा ने सबका ध्यान खींचा। कार्यक्रम के दौरान ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एस यदुवंशी और महासचिव डॉ. एस के अग्रवाल ने ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. अब्दुल गनी को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर विचार किया।

डॉ. गनी के सामाजिक कार्यों और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। के एस यदुवंशी ने कहा, “डॉ. गनी ने पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। वह गरीबों और असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके जैसे नेतृत्वकर्ता को राजनीति में लाना क्षेत्र के विकास के लिए फायदेमंद होगा।”

Advertisement

इस मौके पर डॉ. एस के अग्रवाल ने भी डॉ. गनी की तारीफ करते हुए कहा, “उनकी सामाजिक सेवा और जनहित के प्रति समर्पण उन्हें एक योग्य उम्मीदवार बनाता है। यदि वह चुनाव लड़ते हैं, तो क्षेत्र में नई उम्मीदें और सकारात्मक बदलाव आएंगे।”

डॉ. अब्दुल गनी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरे लिए लोगों की सेवा ही प्राथमिकता है। यदि क्षेत्रवासियों का सहयोग और विश्वास मिलता है, तो मैं राजनीति में आकर उनके हित में काम करने के लिए तैयार हूं।”

Advertisement

इस चर्चा के बाद कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों ने इस विचार का समर्थन किया और डॉ. गनी को अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा जताया।

Advertisement

Related posts

व्हाट्सएप यूज़र के लिए बुरी खबर, गायब हो जाएंगे ये शानदार फीचर

Sayeed Pathan

जरूरी जनाकारी: भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन, विश्व स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा अलर्ट जारी

Sayeed Pathan

जरूरी खबर! नए स्मार्ट Ration Card बनाने के लिए यहाँ लगेगा कैम्प, इन लोगों को मिलेगी सुविधा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!