(Report and Edit By- Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशानुसार जनपद में गैंगस्टर एक्ट एवं ईसी एक्ट के तहत वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 17 अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया है। इन सभी अपराधियों पर अलग-अलग प्रकरणों में संलिप्तता के चलते मामला दर्ज है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए घोषणा की है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें घोषित पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित अपराधियों का विवरण:
- प्रमोद कुमार वर्मा, निवासी मेंहदावल – ₹5,000
- आकाश, निवासी गड़सरपार – ₹5,000
- दीपक गौंड, निवासी बघौड़ा – ₹5,000
- ओमवीर, निवासी हारापट्टी – ₹5,000
- राकेश गुप्ता, निवासी पड़रिया – ₹5,000
- विकाश पाटिल, निवासी सांगली, महाराष्ट्र – ₹5,000
- मो. सिराज उर्फ सेराज, निवासी बेरहवा – ₹5,000
- शुभम कुमार, निवासी बरईपार – ₹5,000
- किशन राजभर, निवासी महुआपार – ₹20,000
- दिलीप कुमार जायसवाल, निवासी दुधारा – ₹10,000
- रितेश कुमार उर्फ भोला, निवासी बिंदूवार – ₹20,000
- शशिकांत सिंह, निवासी निबी – ₹20,000
- सतीश उर्फ घनश्याम, निवासी नोनहर, बिहार – ₹20,000
- कृष्णमोहन, निवासी मथुरा नगर – ₹10,000
- अजीत वर्मा, निवासी उसका राजा – ₹10,000
- मुन्ना चौहान, निवासी बेलसड़ – ₹10,000
- विजय चौहान, निवासी बेलसड़ – ₹10,000
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को इन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी इन अपराधियों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।