(Report by Monika Kashyap- Edit by Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी मेहदावल केशव नाथ के पर्यवेक्षण में आज स्व. इफ्तेखार अहमद खान मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, नंदौर व बड़ी माधव गोपीयनाथ इंटर कॉलेज, बखिरा में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बखिरा रजनीश राय एवं सोशल मीडिया सेल की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को “डिजिटल वॉरियर्स” की भूमिका, दायित्व और कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रतिभागियों को सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को रोकने, भ्रामक सूचनाओं का खंडन करने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली फर्जी खबरों की पहचान करने, तथा किसी भी जानकारी को बिना सत्यापन के शेयर न करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत डिजिटल वॉरियर्स (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉलेज के छात्रों का नेटवर्क) साइबर अपराधों की रोकथाम में मदद करेंगे, समाज में जागरूकता फैलाएंगे और पुलिस के अभियानों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस पहल का उद्देश्य स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को फर्जी खबरों की पहचान करने और साइबर खतरों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना है।
कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों और छात्रों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और साइबर सुरक्षा जागरूकता में सहयोग का संकल्प लिया।