(चीफ एडिटर सईद पठान की रिपोर्ट)
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद/यातायात अजीत चौहान के पर्यवेक्षण मे दिनांक 23.01.2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नेताजी हीरालाल इंटर कॉलेज के एनसीसी एवं स्काउट छात्रों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संतकबीरनगर के प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व में छात्रों, शिक्षकों व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में गोला बाजार से बरदहिया चौकी तक यातायात जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठाने, बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और ओवरस्पीडिंग से बचने के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित छात्रों व शिक्षकों से अपील की कि वे अपने परिवार, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए प्रेरित करें। पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों और शिक्षकों का आभार प्रकट किया।