उतर प्रदेशटॉप न्यूज़संतकबीरनगरसराहनीय कार्य

संतकबीरनगर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत, जनपद के 15 उद्यमियों का ऋण स्वीकृत: उपायुक्त उद्योग

(चीफ एडिटर सईद पठान की रिपोर्ट)

Advertisement

संतकबीरनगर। जनपद में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने और रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का शुभारंभ किया गया है। उपायुक्त उद्योग श्री राजकुमार शर्मा ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इस क्रम में, उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिनांक 24 जनवरी 2025 को लखनऊ में आयोजित प्रथम चरण की लॉन्चिंग कार्यक्रम में जनपद संतकबीरनगर के 10 युवा उद्यमियों को 5-5 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत/वितरित किया जाएगा।

Advertisement

जनपद स्तर पर भी 5 युवा उद्यमियों को डीपीआरसी हॉल, विकास भवन संतकबीरनगर में ऋण स्वीकृति/वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्रदेश स्तर पर लखनऊ में प्रतिभाग करने वाले 10 युवा उद्यमी:

Advertisement
  1. श्री राजन सिंह (लॉन्ड्री)
  2. श्री राघवेन्द्र प्रताप यादव (होजरी उद्योग)
  3. श्री रमेश चंद्र (होजरी उद्योग)
  4. श्री संदीप कुमार (मोटर सर्विस)
  5. श्री पवन (दोना-पत्तल उद्योग)
  6. श्री अमृतांश चतुर्वेदी (इलेक्ट्रिकल सर्विस)
  7. श्री अशोक सिंह (इलेक्ट्रिकल सर्विस)
  8. श्री बादल (इलेक्ट्रिकल एवं मोबाइल सर्विस)
  9. श्री जितेन्द्र कुमार आर्या (साइबर कैफे)
  10. श्री शिव कुमार (साइबर कैफे)

जनपद स्तर पर ऋण प्राप्त करने वाले 5 युवा उद्यमी:

  1. श्रीमती रीना राय (ब्यूटी पार्लर)
  2. श्रीमती खुशबू (होजरी उद्योग)
  3. श्री अभिषेक कुमार (होजरी उद्योग)
  4. श्री अभिषेक पाण्डेय (शटरिंग)
  5. श्री अनवर (होजरी उद्योग)
  6. श्री आकाश कुमार (साइबर कैफे)

उपायुक्त उद्योग ने जनपद के युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनकर रोजगार सृजन में योगदान दें।

Advertisement

Related posts

नई शिक्षा नीति 2020 :: 34 साल बाद शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव,04 साल के होंगे डिग्री कोर्स, और जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने सार्वजनिक भुसम्पत्तियों पर अवैध कब्ज़ों से संबंधित प्रकरणों को, मौके पर जाकर निस्तारित कराने का दिया निर्देश

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में कोविसील्ड का बूस्टर डोज़ की हुई शुरुआत, स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मचारियों ने लगवाया बूस्टर डोज़

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!