(Report and Edit by- Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर । मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, अपशिष्ट प्रबंधन और गंगा संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा:
मुख्य विकास अधिकारी ने वर्ष 2024-25 में कराए गए वृक्षारोपण स्थलों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। वृक्षारोपण स्थलों की गणना पंजिका तैयार करने तथा अन्य विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण के स्थलीय सत्यापन के लिए अंतरविभागीय टीम का गठन किया गया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सत्यापन रिपोर्ट तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत चर्चा:
बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुपालन के अंतर्गत एमआरएफ सेंटर निर्माण हेतु भूमि प्रबंधन और नगरीय ठोस अपशिष्ट के संग्रहण व निस्तारण पर चर्चा की गई। निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, ई-वेस्ट और जैव चिकित्सा अपशिष्ट के संग्रहण, पृथक्करण एवं निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अलावा, जनपद में बायोमास/कचरा जलने से उत्पन्न प्रदूषण और वाहनों से जनित उत्सर्जन को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बखिरा झील में गिरने वाले तीन नालों— बखिरा नाला, बरईपार नाला एवं बंडा नाला— की टैपिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में जल संचयन हेतु कार्ययोजना तैयार करने के लिए नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गंगा संरक्षण पर चर्चा:
जिला गंगा समिति की बैठक में शहरी क्षेत्रों से आने वाले नालों के चिन्हीकरण तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम आर्द्रभूमि समिति के गठन के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) के GDPMS पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से अद्यतन किए जाने वाले 10 प्रमुख विषयों एवं उनसे संबंधित संकेतकों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिशचंद्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।