उतर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़संतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR: प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने, संतकबीरनगर में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान, जिम्मेदारों को दिए सख्त निर्देश

(रिपोर्ट- सईद पठान चीफ एडिटर)

Advertisement

संतकबीरनगर। जनपद की प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम्य विकास व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास, निर्माण एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की शुक्रवार को विभागवार गहन समीक्षा  की।

मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि यह योजना प्रधानमंत्री की अतिमहत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए इसमें प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के समग्र विकास के लिए भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली अपनाते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं और फरियादियों की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने तथा उसका फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए गए।

Advertisement

बैठक के दौरान मंत्री ने प्रशासन से महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने तथा गरीब एवं वंचित वर्गों को न्याय एवं योजनाओं का लाभ दिलाने की अपेक्षा व्यक्त की। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति से मंत्री को अवगत कराया।

विभिन्न विभागों की समीक्षा
मंत्री ने ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, उद्योग, राजस्व, बाल विकास एवं पुष्टाहार, विद्युत और लोक निर्माण विभाग सहित सभी विकास विभागों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।

Advertisement

कानून व्यवस्था की समीक्षा
मंत्री ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह से महिला हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा दल, डायल 112, 1076, रासुका, गिरोहबंद अधिनियम, एससी-एसटी मामलों सहित अन्य सुरक्षा विषयों पर जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी थानों की नियमित समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्दोष व्यक्तियों के विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज न हो और अपराधियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा न जाए।

बैठक के समापन पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने मंत्री और उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Advertisement

उपस्थित अधिकारीगण:
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डा. सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग, जल निगम, विद्युत) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने संतकबीर नगर में चल रही परीक्षा का किया निरीक्षण,

Sayeed Pathan

मंत्री राकेश सचान ने पारदर्शी व्यवस्था के तहत सीएफसी का संचालन सुनिश्चित कराए जाने का दिया निर्देश

Sayeed Pathan

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 336 बोतल अवैध देशी शराब, 270 पव्वे देशी शराब व 01 नाजायज चाकू बरामद

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!