(रिपोर्ट सईद पठान)
संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकदही में एक ई-रिक्शा पलटने से तीन लोग घायल हो गए। इस संबंध में इवेंट संख्या 35710 के तहत सूचना मिलते ही पीआरवी 5264 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल खलीलाबाद भेजवाया।
Advertisement
घायलों की पहचान रुकमणी (पत्नी ब्रह्मानंद गोस्वामी, निवासी ग्राम तमेश्वरनाथ, थाना कोतवाली खलीलाबाद), शंभू सोनकर (पुत्र मिट्ठू, निवासी ग्राम भगवानपुर), और मालती (पत्नी उमेश, निवासी ग्राम सिकरी, थाना महुली, जनपद संतकबीरनगर) के रूप में हुई है।
पीआरवी टीम की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे स्थानीय लोगों ने टीम की सराहना की। घटना की जानकारी थाना कोतवाली खलीलाबाद को दी गई।
Advertisement
पीआरवी स्टाफ: आ0 दीपू कुमार सिंह, हो0चा0 इंद्रनाथ पाण्डेय
Advertisement