उतर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़संतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR: बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान, लाखों की वसूली सहित 192 उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन

(Report – Sayeed Pathan Chief Editor)

Advertisement

संतकबीरनगर। जिले में विभिन्न स्थानों पर विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कई उपखण्डों में कैम्प लगाकर राजस्व वसूली की गई और बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

उपखण्ड अधिकारी हरिहरपुर मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में महुली मार्केट में आयोजित कैम्प में 55 उपभोक्ताओं ने 2.80 लाख रुपये राजस्व जमा किया, जबकि चेकिंग अभियान के तहत 41 बकायेदारों की बिजली लाइन विच्छेदित की गई।

Advertisement

हैसर उपखण्ड में उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मण मिश्रा की देखरेख में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 38 उपभोक्ताओं के बिल संशोधित किए गए और 59 उपभोक्ताओं से 1.75 लाख रुपये की वसूली हुई। बकाया न चुकाने पर 35 उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गई।

उपखण्ड अधिकारी धनघटा कौशल किशोर द्वारा लगाए गए कैम्प में 144 उपभोक्ताओं से 3.95 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई, वहीं 32 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित की गई।

Advertisement

खलीलाबाद टाउन में उपखण्ड अधिकारी की अगुवाई में गोला बाजार, गोंधी नगर और बाइपास क्षेत्रों में अभियान चलाकर 6.53 लाख रुपये बकाये में 32 कनेक्शन काटे गए, जबकि 42 उपभोक्ताओं ने 6.72 लाख रुपये का भुगतान किया।

मगहर उपखण्ड के अंतर्गत उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में 52 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति विच्छेदित की गई, जबकि 58 उपभोक्ताओं से 2.25 लाख रुपये की वसूली हुई।

Advertisement

इस अभियान के तहत अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि ब्याज माफी योजना के बावजूद कई उपभोक्ता अपने बकाये का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने बकाये का भुगतान करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(विद्युत विभाग, संतकबीरनगर)

Advertisement

Related posts

लखीमपुर कांड:: सुप्रीम कोर्ट योगी सरकार के कार्यवाही से संतुष्ट नहीं, पूछा- मामला जब 302 का है तो गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं ? सबूत सुरक्षित रखिएगा

Sayeed Pathan

स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप- यूपी चुनाव में कोई ‘बड़ा खेल’ हुआ है, बैलेट पेपर को लेकर किया ये दावा

Sayeed Pathan

शांतिभंग में 8 अभियुक्तों का हुआ चालान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!