(Report – Sayeed Pathan Chief Editor)
संतकबीरनगर। जिले में विभिन्न स्थानों पर विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कई उपखण्डों में कैम्प लगाकर राजस्व वसूली की गई और बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
उपखण्ड अधिकारी हरिहरपुर मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में महुली मार्केट में आयोजित कैम्प में 55 उपभोक्ताओं ने 2.80 लाख रुपये राजस्व जमा किया, जबकि चेकिंग अभियान के तहत 41 बकायेदारों की बिजली लाइन विच्छेदित की गई।
हैसर उपखण्ड में उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मण मिश्रा की देखरेख में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 38 उपभोक्ताओं के बिल संशोधित किए गए और 59 उपभोक्ताओं से 1.75 लाख रुपये की वसूली हुई। बकाया न चुकाने पर 35 उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गई।
उपखण्ड अधिकारी धनघटा कौशल किशोर द्वारा लगाए गए कैम्प में 144 उपभोक्ताओं से 3.95 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई, वहीं 32 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित की गई।
खलीलाबाद टाउन में उपखण्ड अधिकारी की अगुवाई में गोला बाजार, गोंधी नगर और बाइपास क्षेत्रों में अभियान चलाकर 6.53 लाख रुपये बकाये में 32 कनेक्शन काटे गए, जबकि 42 उपभोक्ताओं ने 6.72 लाख रुपये का भुगतान किया।
मगहर उपखण्ड के अंतर्गत उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में 52 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति विच्छेदित की गई, जबकि 58 उपभोक्ताओं से 2.25 लाख रुपये की वसूली हुई।
इस अभियान के तहत अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि ब्याज माफी योजना के बावजूद कई उपभोक्ता अपने बकाये का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने बकाये का भुगतान करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(विद्युत विभाग, संतकबीरनगर)