(रिपोर्ट सईद पठान)
संतकबीरनगर। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस संतकबीरनगर द्वारा इंडस टॉवर्स के कर्मचारियों के साथ मेहदावल बाईपास पर यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी यातायात श्री परमहंस ने किया, जो पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को पेन देकर सम्मानित किया गया, जबकि बिना हेलमेट चलने वाले चालकों को समझाकर जागरूक किया गया और हिदायत दी गई कि “आपका जीवन अमूल्य है, इसे व्यर्थ न गवाएं।”
इस अवसर पर इंडस टॉवर्स के अधिकारी एवं कर्मचारी – श्री विवेक त्रिपाठी (O&M हेड), श्री शैलेन्द्र चौधरी, श्री सुशील सिंह, श्री प्रिंस झा सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की और यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया।