उतर प्रदेशटॉप न्यूज़संतकबीरनगर

76वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

(रिपोर्ट- सईद पठान चीफ एडिटर)

Advertisement

संत कबीर नगर । जनपद में 76वां गणतंत्र दिवस श्रद्धा, हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

प्रातः 08:30 बजे, जनपद के समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ और जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

Advertisement

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि भारत ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और आज हम एक समृद्ध और परिपक्व राष्ट्र के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जो नागरिकों को मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। जिलाधिकारी ने सभी से आह्वान किया कि जनपद के विकास के लिए हम सभी को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा, तभी राष्ट्र समृद्ध और सशक्त बनेगा।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की।

Advertisement

विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप त्रिपाठी ने किया।

Advertisement

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार गुप्ता, सुभाष यादव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, जिला होमगार्ड कमांडेंट सतीश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवक-युवतियां , “विवेकानन्द युथ एवार्ड” के लिए 25 अगस्त 2020 तक करें आवेदन

Sayeed Pathan

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/ पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित, मतगणना सकुशल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत की गई सहयोग की अपील

Sayeed Pathan

कोंकण रेलवे में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 15 जनवरी तक करें आवेदन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!