(रिपोर्ट अखिलेश यादव)
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर (भीम आर्मी) आजाद समाज पार्टी (आसपा) के प्रत्याशी संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी ने भाजपा और सपा पर बहुजन समाज की अनदेखी का आरोप लगाया है। मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि ये पार्टियां सिर्फ चुनावी माहौल में वोट मांगने आती हैं, लेकिन गरीब और असहाय लोगों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रहती हैं। उन्होंने रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देने की मांग की।
पुलिस प्रशासन पर रेप पीड़िता के गंभीर आरोप
प्रेसवार्ता में एक रेप पीड़िता ने भी अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने अयोध्या पुलिस पर परिवार को धमकाने और न्याय में देरी का आरोप लगाया। पीड़िता ने कहा कि प्रशासन मदद करने के बजाय उन पर दबाव बना रहा है, जिससे न्याय पाना मुश्किल हो गया है। यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
भीम आर्मी प्रमुख की आज जनसभा
संतोष चौधरी ने जानकारी दी कि 29 जनवरी को इनायत नगर में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में मिल्कीपुर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मिल्कीपुर यूनिट के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, और सभी दल अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जनता किसके पक्ष में अपना समर्थन जताती है।