अपराधसंतकबीरनगर

संतकबीरनगर: शांति भंग मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार, साथ ही 66 वाहनों से 80,500 रुपए सम्मन शुल्क की वसूली

(रिपोर्ट – सईद पठान)

संतकबीरनगर: जिले में शांति भंग (धारा 170/126/135 बीएनएसएस) के तहत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

  • थाना बखिरा पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
  • थाना बेलहरकला पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई, 66 वाहनों से 80,500 रुपये सम्मन शुल्क वसूला
02 फरवरी 2025 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और यातायात पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए 66 वाहनों से कुल 80,500 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Advertisement

Related posts

मिशन शक्ति अभियान :: स्कूल / कॉलेजों / धार्मिक स्थानों / प्रमुख चौराहों / बस स्टैण्ड पर बिना वजह घूम रहे लडकों / शोहदों की चेकिंग की गई

Sayeed Pathan

विधायक और एडीएम के आश्वासन पर खत्म हुआ भूख हड़ताल/धरना प्रदर्शन

Sayeed Pathan

जिले में प्रतिदिन 1400 RTPCR व 600 एंटीजन कोविड जांच का है लक्ष्‍य, विदेश से आने वालों पर रहेगी विशेष नज़र::सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!