अपराधउतर प्रदेशसंतकबीरनगर

न्यायालय के आदेश की अवहेलना विद्युत विभाग को पड़ी भारी, कई अभियंताओं को गैर-जमानती वारंट जारी

(रिपोर्ट सईद पठान चीफ एडिटर)

संतकबीरनगर। जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश का पालन न करना विद्युत विभाग के अधिकारियों को महंगा पड़ गया। सोमवार को आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह और महिला सदस्य संतोष ने न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करने पर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता और सहायक अभियंता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट और वसूली वारंट जारी किया।

Advertisement

क्या है मामला?

मामला कोतवाली खलीलाबाद के स्टेशन पुरवा मोहल्ले का है, जहां निवासी निर्मला देवी ने अद्विक लीगल कंसल्टेंसी के माध्यम से वसूली का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग ने उन पर एक लाख तीन हजार 843 रुपये का गलत बिजली बिल अधिरोपित किया था, जिसे 19 मार्च 2024 को जिला उपभोक्ता आयोग ने निरस्त करने का आदेश दिया था।

आदेश में क्षतिपूर्ति के रूप में 60 हजार रुपये अदा करने और बिजली बिल को सही करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन विद्युत विभाग ने अब तक इसका अनुपालन नहीं किया।

Advertisement

न्यायालय का कड़ा रुख

सोमवार को सुनवाई के दौरान आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया और विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता और सहायक अभियंता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। अब देखना यह होगा कि विद्युत विभाग न्यायालय के आदेश का पालन करता है या फिर आगे और कड़ी कार्रवाई होती है

Advertisement

Related posts

फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनाने पर, प्रशिक्षु दरोगा ने डॉक्टर को दी धमकी, मुकदमा दर्ज

Sayeed Pathan

सत्र न्यायाधीश प्रथम ने जघन्य हत्या के आरोपी की जमानत अर्जी को किया खारिज़

Sayeed Pathan

संत कबीर नगर जनपद के समस्त थानों पर, समाधान दिवस का किया गया आयोजन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!