उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

आईजीआरएस मामलों में लापरवाही पर डीएम सख्त, विद्युत अधिशाषी अभियंता का वेतन रोका

(रिपोर्ट सईद पठान)

Advertisement

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिशाषी अभियंता, विद्युत, खलीलाबाद का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायती प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है, ताकि कोई भी संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में न जाए। इसके बावजूद बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अधिशाषी अभियंता द्वारा 19 मामलों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण नहीं किया गया, जिससे कई शिकायतें लंबित रहीं।

Advertisement

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related posts

पॉस्को एक्ट के जघन्य अपराधी को,, लोनीकटरा पुलिस ने भेजा जेल

Sayeed Pathan

सहारनपुर पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, टॉप टैन व हिस्ट्रीशीटर अपराधी तस्लीम गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद

Sayeed Pathan

समस्त विभागाध्यक्ष/जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी बूस्टर डोज 31 जनवरी तक अवश्य लगवायें:: जिला निर्वाचन अधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!