(रिपोर्ट सईद पठान)
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिशाषी अभियंता, विद्युत, खलीलाबाद का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायती प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है, ताकि कोई भी संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में न जाए। इसके बावजूद बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अधिशाषी अभियंता द्वारा 19 मामलों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण नहीं किया गया, जिससे कई शिकायतें लंबित रहीं।
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।