(रिपोर्ट सईद पठान)
खलीलाबाद, संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया के निर्देशन एवं UPHC प्रभारी डॉ. श्रुति श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को कांशीराम आवास स्थित UPHC पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले में कुल 120 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। इसमें 27 मरीजों का बीपी, 20 मरीजों का शुगर परीक्षण किया गया, साथ ही 9 गर्भवती महिलाओं की जांच भी की गई। मरीजों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं।
इस दौरान 27 मरीजों को आयुर्वेद पद्धति से जांचकर आयुर्वेदिक दवाएं दी गईं, जबकि शेष मरीजों को एलोपैथी उपचार प्रदान किया गया। दवा वितरण में फार्मासिस्ट एवं चिकित्सा कर्मियों ने सक्रिय सहयोग किया।
इस दौरान UPHC प्रभारी डॉ. श्रुति श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि यह मेला जनसामान्य को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। मेले में रक्तचाप, मधुमेह, गर्भावस्था जांच, दवा वितरण एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेला विशेष रूप से गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए लाभकारी है, जहां बिना किसी शुल्क के नियंत्रण योग्य बीमारियों की जांच और इलाज किया जाता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए नियमित रूप से आरोग्य मेले में आएं और निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाएं।
इस अरोग्य मेले में स्टाफ नर्स सरोजा देवी, सुष्मिता पांडेय, एएनएम रीता राय, लैब टेक्नीशियन दयाराम, फार्मासिस्ट रवि पांडेय और जगदीश त्रिपाठी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।