उतर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़संतकबीरनगरसराहनीय कार्यस्वास्थ्य

कांशीराम आवास UPHC पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, मरीजों को मिली निःशुल्क दवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं

(रिपोर्ट सईद पठान)

Advertisement

खलीलाबाद, संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया के निर्देशन एवं UPHC प्रभारी डॉ. श्रुति श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को कांशीराम आवास स्थित UPHC पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।

इस मेले में कुल 120 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। इसमें 27 मरीजों का बीपी, 20 मरीजों का शुगर परीक्षण किया गया, साथ ही 9 गर्भवती महिलाओं की जांच भी की गई। मरीजों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं।

Advertisement

इस दौरान 27 मरीजों को आयुर्वेद पद्धति से जांचकर आयुर्वेदिक दवाएं दी गईं, जबकि शेष मरीजों को एलोपैथी उपचार प्रदान किया गया। दवा वितरण में फार्मासिस्ट एवं चिकित्सा कर्मियों ने सक्रिय सहयोग किया।

इस दौरान UPHC प्रभारी डॉ. श्रुति श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि यह मेला जनसामान्य को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। मेले में रक्तचाप, मधुमेह, गर्भावस्था जांच, दवा वितरण एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेला विशेष रूप से गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए लाभकारी है, जहां बिना किसी शुल्क के नियंत्रण योग्य बीमारियों की जांच और इलाज किया जाता है।

Advertisement

उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए नियमित रूप से आरोग्य मेले में आएं और निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाएं।

इस अरोग्य मेले में स्टाफ नर्स सरोजा देवी, सुष्मिता पांडेय, एएनएम रीता राय, लैब टेक्नीशियन दयाराम, फार्मासिस्ट रवि पांडेय और जगदीश त्रिपाठी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

Related posts

जुआड़ियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में ,3 जुआड़ी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

बचपन में चूड़ियां बेचने वाले रमेश, फिर इस तरह बन गए IAS अधिकारी

Sayeed Pathan

उदासीन आश्रम के विभिन्न केंद्रों पर मनाया जाएगा गुरु पर्व महोत्सव-: महंत उमाशंकर दास

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!