अपराधउतर प्रदेशसंतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR: दुष्कर्म के मामले में बाल अपचारी गिरफ्तार, किशोर न्यायालय भेजा गया

(रिपोर्ट सईद पठान)

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में रविवार को एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के तहत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मु0अ0सं0 115/2025 धारा 64(2)m, 351(2) भा.न्या.सं., 5 (L)/6 पाक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट के तहत नामजद बाल अपचारी को सुगर मिल रोड, हीरालाल डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे माननीय किशोर न्यायालय रवाना कर दिया गया।

क्या है मामला?

पीड़िता की मां ने 07 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 09 फरवरी 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  • अपराध निरीक्षक: रामेश्वर यादव
  • कॉन्स्टेबल: आदित्य सिंह
  • हेड कॉन्स्टेबल: इल्ताफ खान

थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई पूरी कर किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

Advertisement

Related posts

बघौली ब्लॉक के ग्राम सभा परदेसवां से नवनिर्वाचित प्रधान के प्रतिनिधि, रमेश चौधरी ने समस्त मतदाताओं को आभार जताकर दी बधाई

Sayeed Pathan

इस वर्ष होगा मगहर महोत्सव का आयोजन, समिति के सदस्यों को दिया गया ये निर्देश

Sayeed Pathan

कानून व्यवस्था एवं आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ IG, DIG सहारनपुर परिक्षेत्र की समीक्षा बैठक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!